×

Chandauli News: चाकू गोद कर युवक की हत्या, नहर में शव मिलने से मची सनसनी

Chandauli News: पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई है और मामले की जांच कर अपराधियों की खोज की जा रही है ।

Ashvini Mishra
Published on: 17 Dec 2024 10:36 AM IST
Chandauli News: चाकू गोद कर युवक की हत्या, नहर में शव मिलने से मची सनसनी
X

चाकू गोद कर युवक की हत्या  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में बीती रात एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर शव फेंके जाने के बाद सुबह जब उसका शव दिखा तो क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना के बाद सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में देवरापुर गांव के निवासी मुन्ना यादव 25 वर्षीय का रक्त रंजीत शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण जब सुबह शौच करने के लिए खेत की तरफ गए तो देखा नहर में एक जवान युवक का लहू लुहान शव दिखाई दिया। जिसे देख लोग सीखने चिल्लाने लगे।

तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर व बलुआ पुलिस को दी गई। जिस पर सीओ सकलडीहा रघुराज ,बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई । पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई है और मामले की जांच कर अपराधियों की खोज की जा रही है ।

शराब पीने के दौरान हत्या

घटनास्थल पर शराब की बोतल और नमकीन आदि के साथ आला कत्ल चाकू तथा मृतक का मोबाइल भी मिला है। मृतक को दो दिन पहले लड़की हुई थी और वह हॉस्पिटल गया था। अस्पताल से आने के बाद आशा व्यक्त की जा रही है कि शराब पीने के दौरान हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना यादव जौनपुर में शराब के ठेके पर काम करता था। पिछले कई महीनो से घर आया हुआ था। कल वह घर से निकला था और सुबह उसकी बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में शव मिला है। मृतक के शरीर पर चाकुओं के कई निशान भी हैं। आशा व्यक्त की जा रही है कि मुन्ना यादव की चाकूओ से गोद कर नृशंस हत्या की गई है।

इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मुन्ना यादव नामक व्यक्ति का हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने लेने के बाद अग्रिम कार्यवाही कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story