×

Chandauli Crime News: कड़ाके की ठंड में विवाहित तीन दिनों से बाहर बैठ कर दे रही धरना, परिजनों ने घर से भगाया

Chandauli Crime News: आगे पीड़िता ने बताया कि तलाक की प्रार्थना पत्र को भी जज साहब ने निरस्त कर दिया है और हमारे पक्ष में फैसला दिया है। उसके बाद भी ससुराल वाले हमको घर में जगह नहीं दे रहे हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 23 Jan 2025 1:25 PM IST
Chandauli News Today Married Woman Protest Against Husband and Sas-Sasur
X

Chandauli News Today Married Woman Protest Against Husband and Sas-Sasur

Chanduali News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के महरखा गांव में तीन दिनों से विवाहित अपने ससुराल में घर के बाहर बैठकर धरना दे रही है और परिजन उसे घर में घुसने नहीं दे रहे। विवाहिता के रहते हुए पति ने दूसरी शादी कर लिया है और उसके सास, ससुर दूसरी पत्नी का सहयोग कर रहे हैं और पीड़िता को घर में घुसने पर मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महरखा गांव में परशुराम के पुत्र रतन चंद्र प्रकाश की पहली पत्नी प्रिया देवी ससुराल के चौखट के बाहर तीन दिनों से कड़ाके की ठंड में घर में जाने के लिए गुहार रही है। लेकिन सास ससुर एवं पति का दिल नहीं पिघल रहा है और उसे बाहर ही छोड़ दिया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी सन 2004 में चंद्रप्रकाश के साथ हुई थी और मेरे माता-पिता ने उचित दहेज दिया था। लेकिन दहेज की और मांग को लेकर मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जाने लगा और मुझे तलाक लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी डाल दिया गया।

आगे पीड़िता ने बताया कि तलाक की प्रार्थना पत्र को भी जज साहब ने निरस्त कर दिया है और हमारे पक्ष में फैसला दिया है। उसके बाद भी ससुराल वाले हमको घर में जगह नहीं दे रहे हैं। यहां तक की जो दूसरी पत्नी आई है वह भी मारने के लिए दौड़ रही है और सास-ससुर उसे प्रताड़ित करने के लिए प्रेषित कर रहे हैं। मैं शासन प्रशासन से गुहार लगा रही हूँ की मेरे साथ न्याय किया जाए और मुझे भी घर में रहने का अधिकार दिया जाए। मुगलसराय निवासी अपने पिता के घर से तीन दिनों से कड़ाके की ठंड में आकर बाहर पड़ी हुई है।

जाने क्या कहा पुलिस ने

हालांकि इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया की जानकारी नहीं मिली है और अभी आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है तत्काल पीड़िता से संपर्क कर उसकी मदद की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story