Chandauli News: विवाहिता के शव को कब्जे में लेने के बाद 22 घंटे पुलिस को करना पड़ा इंतजार ,जानिए क्यों

Chandauli News: परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना दी। 22 घंटे इंतजार के बाद मायके पक्ष के पहुंचने पर विधिक कार्यवाही की गई।

Ashvini Mishra
Published on: 1 Nov 2024 6:20 AM GMT
Chandauli News: विवाहिता के शव को कब्जे में लेने के बाद 22 घंटे पुलिस को करना पड़ा इंतजार ,जानिए क्यों
X

विवाहिता के शव को कब्जे में लेने के बाद 22 घंटे पुलिस को करना पड़ा इंतजार  (photo: social media ) 

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा के थाना पुलिस को शव कब्जे में लेकर कार्यवाही करने के लिए 22 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर गांव में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद परिजन फरार हो गए और उसके मायके का पता खोज कर पुलिस ने जब सूचना दी तो मायके वाले देहरादून और कोलकाता से आने में देर कर रहे थे, जिससे विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम भी पुलिस 22 घंटे तक करने के लिए इंतजार करती रही।

जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर में नव विवाहिता द्वारा अपने 13 माह के बच्चे को छोड़कर फांसी लगा ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना दी। 22 घंटे इंतजार के बाद मायके पक्ष के पहुंचने पर विधिक कार्यवाही की गई।

2 वर्ष पूर्व हुई थी शादी

बता दें कि बगही कुम्भापुर में विनोद राय के पुत्र आशुतोष राय उर्फ टिल्लू की शादी मेजा रोड प्रयागराज की प्रिया राय से 2 वर्ष पूर्व हुई थी। इन दोनों का 13 माह का एक बच्चा था। लेकिन प्रिया राय दूध मुहे बच्चे की परवाह किए बिना फांसी के फंदे पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। परिजनों को तब पता चला जब उसका बच्चा रो रहा था और उसके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई। जब परिजनों ने जाकर देखें तो फांसी के फंदे पर प्रिया लटकी हुई थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर , मजिस्ट्रेट तथा थाना प्रभारी पहुंचकर सारी जानकारी ली और मायके पक्ष को सूचना दी। लेकिन मृतका के पास कोई संपर्क नंबर ना होने के कारण सैयदराजा थाना प्रभारी ने प्रयागराज पुलिस की मदद से मायके पक्ष को सूचना दी। जिस पर पिता व भाई कोलकाता और देहरादून में होने के कारण विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस को लगभग 22 घंटे शव को रखकर इंतजार करना पड़ा। परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को देर रात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही शुरू की गई ।परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार पिता विनोद राय, माता रीता देवी, पति आशुतोष राय ,देवर सचिन राय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story