×

Chandauli News: अवैध मिट्टी खुदाई में लगे जेसीबी को खनन अधिकारी ने किया जब्त, मचा हड़कंप

Chandauli News: बीती रात जिला खनन अधिकारी मौके पर पहुंचकर जेसीबी को जप्त करते हुए सीज करने की कार्रवाई कर दिए हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 23 March 2025 1:48 PM IST
Chandauli News: अवैध मिट्टी खुदाई में लगे जेसीबी को खनन अधिकारी ने किया जब्त, मचा हड़कंप
X

Chandauli News

Chandauli News: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी अंतर्गत महुआरी खास गांव में बीती रात अवैध मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी को मौके पर जाकर जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने जप्त किया है। खनन अधिकारी की कार्यवाही से अवैध मिट्टी की खुदाई में लगे हुए जेसीबी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दे कि जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित महुआरी खास गांव में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई बड़े पैमाने पर की जा रही थी,जिसकी शिकायत भी ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी, अवैध रूप से मिट्टी का खुदाई का कार्य रात के अंधेरे में जोरो पर किया जा रहा था,जिससे प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा था,लेकिन बीती रात जिला खनन अधिकारी मौके पर पहुंचकर जेसीबी को जप्त करते हुए सीज करने की कार्रवाई कर दिए हैं।

हालांकि उस समय जिला खनन अधिकारी को कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन खनन अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेसीबी को बलुआ थाने में खड़ा करवा दिए हैं,बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के ही अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई नई परियोजनाओं में गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है ।

इस संबंध में जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बिना परमिशन के मिट्टी की खुदाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है।जो भी लोग अवैध मिट्टी की खुदाई करेंगे उनके खिलाफ नियमों अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी। महुआरी खास से एक जेसीबी को अवैध मिट्टी की खुदाई करते समय पकड़ा गया है जेसीबी का मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story