×

Chandauli News: मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया शुभारंभ, एलईडी प्रचार वाहन को दिखाया हरी झंण्डी

Chandauli News: भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जिले के ग्राम माटीगांव (फरसंड मोहनपुर) से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 26 Nov 2023 8:42 PM IST (Updated on: 26 Nov 2023 9:07 PM IST)
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack) 

Chandauli News: सरकार की योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत सूचना, शिक्षा और संचार आधारित विशेष एलईडी प्रचार वाहन को भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जिले के ग्राम माटीगांव (फरसंड मोहनपुर) से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात आदर्श इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गा कर अथितियो का स्वागत किया गया। कालेज की छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।

मंत्री ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जनपदवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प योजना’’ विषयक विशेष वैन को रवाना किया गया है। जो जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों व समस्त नगरीय निकायों में रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुॅचकर योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को आच्छादित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों को दिखाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा ‘‘मेरी कहानी,मेरी जुबानी’’/सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत उनका फीड बैक तथा अनुभव लेते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लोगो की शिकायते प्राप्त होने पर मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देश दिया तथा आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में शौचालय की समस्या से अवगत होते ही सांसद निधि शौचालय निर्माण करने को कहा।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ,लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना,नागरिकों से सीखना -लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना, स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण करना है।

इस अवसर पर स्थानीय सांसद द्वारा मुख्य मंत्री आवास ग्रामीण का प्रमाण पत्र, प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण की चाभी, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, किसान सम्मान निधि तथा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर पर मुगलसराय विधायक, जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ,ब्लाक प्रमुखगण, जिला अध्यक्ष, विकसित भारत सकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी, एलईडी प्रचार वाहन के नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story