×

Chandauli News: घर से मंदिर के लिए निकली नाबालिग लापता, अनहोनी की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस

Chandauli News:घर से मंदिर जाने के लिए कह कर निकली 17वर्षीया नाबालिग लड़की रहस्यमयी ढंग से गायब हो गईं। इस घटना से समूचे वनांचल क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 7 April 2025 6:08 PM IST
Minor girl missing out to go to temple
X

मंदिर जाने के लिए निकली नाबालिग लड़की लापता, तलाश में जुटी पुलिस Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जिले के वनांचल क्षेत्र नौगढ़ के देहात से आठ दिन पहले घर से मंदिर जाने के लिए कह कर निकली 17वर्षीया नाबालिग लड़की रहस्यमयी ढंग से गायब हो गईं। इस घटना से समूचे वनांचल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी इंतजार के बाद जब नाबालिगा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने नाबालिगा के गायब होने की शिकायत पुलिस से की।पुलिस परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है लेकिन आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।वहीं दूसरी ओर परिजनों को अब अनहोनी की आशंका सता रही है।

जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के वनांचल क्षेत्र नौगढ़ के देहात के एक गांव से गत 30 मार्च को नवरात्रि के पहले दिन एक नाबालिग लड़की घर से पास के मां अमरा भगवती मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। जिसके बाद नाबालिगा के परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लगा। काफी इंतजार के बाद जब नाबालिगा घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने गायब होने की शिकायत उसी दिन देर शाम मझगावां चौकी पुलिस से की। चार दिन बाद भी जब नाबालिगा का पता नहीं चला।तब जाकर परिजनों ने गत 03 अप्रैल को चकरघट्टा थाने पर पहुंच कर अपनी आप बीती सुनाई।चकरघट्टा पुलिस परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।लेकिन आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।वहीं परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। नाबालिगा कक्षा 12 वीं की छात्रा हैं।

नाबालिग के गायब होने से गांव में हड़कंप

नाबालिगा के अचानक गायब होने से गांव में हड़कंप मच गया और आनन फानन में परिजन ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने नाबालिगा के गायब होने की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी। आठ दिन बीतने के बाद भी लापता नाबालिगा का सुराग लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। परिजनों ने पड़ोसियों से लेकर दूर दराज के रिश्तेदारों से जानकारी ली लेकिन किसी को नाबालिगा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।परिजनों की माने तो उनकी लाडली के किसी लड़के से कोई संबंध नहीं थे।ऐसे में परिजन किसी बड़ी अनहोनी की संभावना जता रहे हैं।

चकरघट्टा थानाध्यक्ष उपेन्द्र निषाद ने इस मामले में हर पहलू पर नजर बनाए रखने और जांच कर नाबालिगा के पता लगाने की बात कही है। श्री निषाद ने बताया कि इस प्रकरण में प्रेम संबंध की भी आशंका जताई जा रही है। नाबालिगा को उनके किसी प्रेम संबंध के चलते युवकों के द्वारा ले जाया जा सकता है। फिलहाल इस बात की अभी कोई ठोस पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन जांच का दायरा बढ़ाकर नाबालिगा की खोज के लिए टीमें लगा दी गई है। जल्द ही नाबालिगा का पता लगा लिया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story