×

Chandauli News: सीएम के निर्देश को भी क्रूर पुलिस ने ढिखाया ठेंगा, चौकी के सामने मिस्त्री की ठंड से तड़प तड़प कर हुई मौत

Chandauli News: पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क पर दूसरी तरफ वह तड़पता रहा और पुलिस कर्मियों ने ना हीं परिजनों को सूचना दिया और ना ही हास्पिटल ले जाने की जहमत उठाई।

Ashvini Mishra
Published on: 5 Jan 2024 9:36 AM IST
Chandauli News
X

मिस्त्री की ठंड से तड़प तड़प कर हुई मौत  (फोटो: सोशल मीडिया )

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ावल पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के क्रूर अमानवीय चेहरा की चर्चा जोरों हो रही है। जानकारी के अनुसार डेढावल पुलिस चौकी के सामने सड़क की दूसरी तरफ शराब का ठेका है। वहीं पूरी रात बिल्डिंग मिस्त्री दिनेश चौहान शराब पीकर तड़पता रहा और चौकी के पुलिस कर्मियों के सामने ही उसकी मौत हो गई।

सुबह जब लोगों ने इसकी चर्चा किया तो पुलिस कर्मियों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। बिल्डिंग बनाने वाला दिनेश तेंदुआ गांव का निवासी है। बीती रात डेढ़ावल पुलिस चौकी के देशी शराब के दुकान से शराब लेने के बाद पीकर वही लेटा रहा और उसकी मौत हो गई।

पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क पर दूसरी तरफ वह तड़पता रहा और पुलिस कर्मियों ने ना हीं परिजनों को सूचना दिया और ना ही हास्पिटल ले जाने की जहमत उठाई। लोगों की माने तो उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया।

सबसे बड़ी बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को भी पुलिस कर्मीयों ने धज्जियां उड़ाई। जहां मुख्यमंत्री ने लोगो को ठंड में सहारा देने तथा खुले सड़क से रैन बसेरा में ले जाने का निर्देश दिया है। वहीं चौकी के सामने निष्ठुर पुलिस कर्मी पूरी रात व्यक्ति को तड़पते हुए देखते रहे।

पुलिस कर्मियों के इस क्रुरता पूर्वक रवैए की लोगों में जोरों पर चर्चा हो रही है।

शव को ले गए घर परिवार वाले

सुबह जब मृतक के परिजनों को मौत की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचकर शव को अपने साथ घर ले गए। लोगों का कहना है कि पुलिस वहीं पूरी रात वसूली करती है लेकिन सामने पड़े व्यक्ति की चीख पुकार नहीं सुनी और उसको मरने के लिए छोड़ दिया। अब देखना है कि इस निष्ठुर पुलिसकर्मी के खिलाफ मुख्यमंत्री की कैसी कार्रवाई होती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story