×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: सांसद दर्शना सिंह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित की चेक

Chandauli News: कार्यक्रम के अन्तर्गत दर्शना सिंह, सांसद, राज्यसभा के द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र, चेक एवं सफाईकर्मियों को पी.पी.ई. किट वितरित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह अभिनव पहल है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 13 March 2024 10:18 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack) 

Chandauli News: प्रधानमंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जन कल्याण योजनान्तर्गत पी.एम.-सूरज पोर्टल का शुभारम्भ, वर्चुअल माध्यम से किया। साMP Darshana Singh distributed checks to the beneficiaries of various schemes.माजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक सशक्तीकरण योजनान्तर्गत, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से रियायती ऋण लक्षित समूह को, चैनेलाईजिंग बैंक, यू.बी.आई., बड़ौदा यू.पी. बैंक एवं राष्ट्रीय सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के माध्यम से, रियायती ऋण वितरित किया गया।

पीएम के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर - सांसद

कार्यक्रम के अन्तर्गत दर्शना सिंह, सांसद, राज्यसभा के द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र, चेक एवं सफाईकर्मियों को पी.पी.ई. किट वितरित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह अभिनव पहल है। जो देश की प्रगति व सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है। यह पोर्टल आय सृजन गतिविधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने इस पहल हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। हमारी अर्थव्यवस्था आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। विकास का लाभ विभिन्न स्तरों पर दिख रहा है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, अपर जिलाधिकारी, ए.जी.एम. बड़ौदा यू.पी. बैंक, एल.डी.एम., यूनियन बैंक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी, पी.पी.डी.यू. नगर सहित बड़ौदा यू.पी. बैंक के 63, उ.प्र. सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के 16, पंजाब एण्ड सिंध बैंक के 03, नगरपालिका के 05 सफाईकर्मियों एवं पी.एम. दक्ष के 05 लाभार्थी उपस्थित रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story