×

Chandauli News: पुलिस चौकी के अंदर शराब के नशे में मदिरे के साथ हो रहा था डांस, फिर एसपी ने उठाया यह कदम

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी संतोष कुमार व सिपाही शिवांशु सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

Ashvini Mishra
Published on: 16 March 2025 5:39 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के अंदर कुछ लोगो का शराब पीकर होली के गीत पर बियर लेकर ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी होने लगी । जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी संतोष कुमार व सिपाही शिवांशु सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से विभाग में हड़कंप हुआ है।

जनपद के मुगलसराय थाना के कूड़ा बाजार चौकी के अंदर होली की खुमारी में युवकों का एक झुंड ने ऐसी हिमाकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। दरअसल होली के अवसर पर पुलिस चौकी में होली के गीत बज रहे थे। जिस गीत की धुन पर दर्जनों युवक शराब के नशे में धुत होकर हाथ में बीयर लेकर पुलिस चौकी परिसर में ठुमके लगा रहे थे। युवक मदिरा व नृत्य में इतने मदहोश थे कि, उन्हें पता ही नहीं की पुलिस चौकी के अंदर इस तरह के कृति कानूनी अपराध के श्रेणी में आते हैं। बहरहाल वह नाचते रहे और उनका कोई वीडियो बनाता रहा। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। और चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए।

वही वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी संतोष कुमार व सिपाही शिवांशु सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story