×

Chandauli News: पुत्र की हत्या में सजा आफ़्ता पिता की दूसरे पुत्र ने की निर्मम हत्या,मची सनसनी

Chandauli News: मृतक बादू अपने पुत्र की हत्या के आरोप में जेल में बंद था, लगभग पांच वर्ष बाद जेल से छुटकर घर आया था,पिता की पुत्र में शराब के नशे में हत्या कर दी।

Ashvini Mishra
Published on: 12 Feb 2025 9:21 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News 

Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महावलपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया।जब पुत्र की हत्या में सजा भुगतने के बाद लगभग एक वर्ष से अपने दूसरे पुत्र राजेश के साथ घर रह रहे थे तभी,नशे में धुत पुत्र ने अपने 80 वर्षीय पिता की हथौड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई है।

आपको बता दे जनपद की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर गांव में 80 वर्षीय बाढु अपने पुत्र राजेश संग रहते थे। बुधवार को दोनों ने मकान के कमरे में बैठ कर जमकर शराब पी उसके बाद कमरे में राजेश को छोड़कर बाढु ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। राजेश अंदर से दरवाजा खोलवाने के लिए दरवाजा पिटता रहा लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

काफी देर बाद जब बाढु ने आकर दरवाजा खोला तो गुस्सा के मारे राजेश ने पहले अपने पिता को पटक पटक लात घूंसों से पीटा । उसके बाद हथौड़ी और इंट पत्थर से कुंच कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक बादू अपने पुत्र की हत्या के आरोप में जेल में बंद था, लगभग पांच वर्ष बाद जेल से छुटकर घर आया था,पिता की पुत्र में शराब के नशे में हत्या कर दी।

इस संबंध में सीओ मुगलसराय आशुतोष ने बताया कि डायल 112 की सूचना की मुगलसराय पुलिस महाबलपुर पहुँची बाढु नामक व्यक्ति की हत्या उसके बेटे राजेश द्वारा किया गया है। दोनों के बीच घटना से पूर्व मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बेटे ने पीट पीट कर पिता की निर्मम हत्या कर दी। हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story