×

Chandauli News: पुवाल के ढेर से आई रोने की आई आवाज, ढेर हटाया तो सामने आया नवजात, देख कर रह गए सन्न

Chandauli News: जनपद के इलिया थाना अंतर्गत सीहर गांव के सिवान में स्थित मोहनपुरवां तालाब के समीप शुक्रवार को मिले एक नवजात पर सटीक बैठती है। चर्चा है कि किसी ने लोक लाज के डर से बच्चें को चोरी चुपके सिवान में लाकर छुपा दिया होगा।

Ashvini Mishra
Published on: 17 Jan 2025 8:02 PM IST
Chandauli News -A newborn baby was found near pond in Sihar village
X

Chandauli News -A newborn baby was found near pond in Sihar village- ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के इलिया थाना क्षेत्र के सिहर गांव के मोहनपुरवा तालाब के समीप खेत में रखे गए पुआल के ढेर में रोने की आवाज में लोगों को झकझोर दिया, जब पुआल हटाकर कर देखा गया तो,नवजात शिशु मिला,उसको देखने के बाद लोग सन्न रह गए। लोग यही कह रहे थे कि जाको राखे साइयां,मार सके ना कोय' यह कहावत इस भीषण ठंड के मौसम में ठीक बैठती है।

जनपद के इलिया थाना अंतर्गत सीहर गांव के सिवान में स्थित मोहनपुरवां तालाब के समीप शुक्रवार को मिले एक नवजात पर सटीक बैठती है। चर्चा है कि किसी ने लोक लाज के डर से बच्चें को चोरी चुपके सिवान में लाकर छुपा दिया होगा। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

बताते चलें कि गांव के लोग जब खेत खलिहान पर जा रहे थे तभी किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनायी दी। पोखरे के पास रखे पुवाल के ढेर को हटाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु बिना वस्त्र के ढक कर रखा गया था। पुआल में नवजात को फेंके जाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसी बीच गांव की महिलाओं ने बच्चें को कंबल से ढक कर पुवाल जलाकर ठंड से उसे राहत दिलाया। वहीं ग्रामीणों ने डायल 108 नंबर को नवजात पाए जाने की जानकारी दी। मौके पर आई एम्बुलेंस ने बच्चे को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर चाइल्ड हेल्पलाइन को भेज दिया गया।थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे स्वस्थ बताया है। इसके बाद उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story