×

Chandauli News: जानिए कि वर्ग के कौन-कौन कर सकते हैं जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी

Chandauli News: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के चुनाव में हार के बाद पुनः उत्तर प्रदेश में संगठन के बदलाव में जुटी हुई है, जिसके लिए अभी मंडल अध्यक्षों का चुनाव हुआ है।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Jan 2025 7:41 AM IST
Chandauli News ( photo- Social Media)
X

Chandauli News ( photo- Social Media) 

Chandauli News: चंदौली जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन आज बुधवार को होना है। चुनाव नामांकन के लिए कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक चुनाव प्रभारी के रूप में रहेंगे वहीं चुनाव अधिकारी बनाए गए जनार्दन प्रसाद गुप्ता के देख रेख में नामांकन का कार्य किया जाएगा। इस बार चंदौली जनपद में जिला अध्यक्ष बनने में इतिहास रचने की भी संभावना जताई जा रही है। चार नामांकन ब्राह्मण वर्ग से और चार नामांकन क्षत्रिय वर्ष से तथा तीन नामांकन ओबीसी व एक नामांकन अनुसूचित की तरफ से हो सकता है।

आशा जताई जा रही है कि जिला अध्यक्ष के लिए कुल लगभग एक दर्जन लोग दावेदारी कर सकते हैं। नए लोगों के लिए नामांकन करना अनिवार्य है तथा इस बार नियमों में परिवर्तन करते हुए 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोगों का ही नामांकन होना है और बिना अनुमोदक एवं प्रस्तावक के भी नामांकन किया जा सकता है। जिला अध्यक्ष के लिए दो बार के सक्रिय सदस्य होने की अहर्ता है और जो लोग दो कार्यकाल पूरा किए है अब वह जिला अध्यक्ष नहीं बन सकते वही जिनका अध्यक्षीय कार्यकाल बीच में ही समाप्त कर दिया गया है, उन निवर्तमान जिला अध्यक्षों को भी अब जिला अध्यक्ष बनने का रास्ता बंद हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के चुनाव में हार के बाद पुनः उत्तर प्रदेश में संगठन के बदलाव में जुटी हुई है, जिसके लिए अभी मंडल अध्यक्षों का चुनाव हुआ है। जिला अध्यक्षों के चुनाव की तैयारी की जा रही है।यह पूरी प्रक्रिया 2027 के विधानसभा चुनाव की सफलता के लिए की जा रही है।सगंठन ने प्रदेश के चुनाव प्रभारी के रूप में चंदौली के पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे को नियुक्त किया है। अब जिला अध्यक्षों के चयन का कार्य पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे व प्रदेश अध्यक्ष तथा जिले के चुनाव प्रभारी व चुनाव अधिकारियों के सहमति के बाद किया जाएगा। इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की जाएगी ।

जिला अध्यक्ष के नामांकन के लिए जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर आज चहल पहल देखने को मिलेगी। जिला अध्यक्ष की दावेदारी करने वाले लोगों के समर्थक भी उनको जिला अध्यक्ष बनने में जुटे हुए हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story