×

Chandauli News: सांसद बनने के अरमानों पर फिरा पानी, एक दर्जन से अधिक पर्चा निरस्त

Chandauli News: नामांकन में कुल 27 दावेदारों ने भाग लिया था जिनके पर्चे की जांच बुधवार को किया गया, जिसमें 17 लोगों का नामांकन पत्रावली में त्रुटि होने के कारण खारिज कर दिया गया।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 15 May 2024 5:38 PM IST
Chandauli News
X

चंदौली लोकसभा सीट से नामाकंन खारिज होने वाले उम्मीदवारों की सूची (Pic:Newstrack)

Chandauli News: चंदौली संसदीय क्षेत्र का मतदान अंतिम चरण में 1 जून को होना है जिसका नामांकन 7 से 14 मई तक चला। नामांकन में कुल 27 दावेदारों ने भाग लिया था जिनके पर्चे की जांच बुधवार को किया गया, जिसमें 17 लोगों का नामांकन पत्रावली में त्रुटि होने के कारण खारिज कर दिया गया। इसमें छोटी-छोटी पार्टियों एवं कई निर्दल दावेदार शामिल है। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित 10 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया और उन्हें वैध मानते हुए अब चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

इन उम्मीदवारों का नामांकन खारिज

आपको बता दें कि चंदौली संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने की इच्छा पालने वाले 27 लोगों ने 7 मई में से लेकर 14 मई तक होने वाले नामांकन में भाग लिया था, जिनके पर्चो की जांच बुधवार को की गई जिसमें कई दस्तावेज में त्रुटियां होने के कारण उन्हें अस्वीकार करते हुए अवैध घोषित कर दिया गया। इसमें पदमा किन्नर, दिलीप सिंह फौजी सहित कई छोटी पार्टियों एवं निर्दल दावेदार शामिल थे।

इतने उम्मीदवारों ने दाखिल किया था नामांकन

इस प्रकार कल 10 प्रत्याशियों को पर्चे वैध पाया गया जिनको चुनाव आवंटित किया जाएगा। इन 10 प्रत्याशियों में से गुरुवार को तक 3:00 बजे तक नाम वापसी का समय है, उसके बाद निश्चित हो जाएगा की चुनाव मैदान में कितने लोग रहेंगे। नामांकन पत्र खारिज होने के बाद कई दावेदार मायूस होकर वापस चले गए और निर्वाचन प्रक्रिया पर उंगली भी उठाते रहे। हालांकि नामांकन के दौरान कुल 45 नामांकन पर्चे खरीदे गए थे। उसमें से केवल 27 लोगों ने ही नामांकन किया था।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story