TRENDING TAGS :
Chandauli: मरीजों को मिलेगा जीवनदान, बीजेपी विधायक ने नई एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
Chandauli: नियमताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को जीवनदान देने के लिए आधा दर्जन नई एंबुलेंस सौंप दी हैं।
chandauli news
Chandauli News: जिले के मुगलसराय तहसील अंतर्गत नियमताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को जीवनदान देने के लिए आधा दर्जन नई एंबुलेंस सौंप दी हैं। इन एंबुलेंस को हरी झंडी भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, सीएमओ युगल किशोर और प्रभारी रविकांत सिंह ने संयुक्त रूप से दिखाई।
इससे पहले पीएचसी में 108 सेवा की 5 एंबुलेंस संचालित थीं, जिनमें से कई वाहन पुरानी और खराब हो चुकी थीं, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार वाहन रास्ते में खराब हो जाते थे और उपकरणों में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। बता दें कि चंदौली जनपद के नियमताबाद ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शासन की तरफ से पांच नई एंबुलेंस मांग के आधार पर मुहैया कराई गई है जिसको हरी झंडी मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने संयुक्त रूप से दिखाए।
नई एंबुलेंस मिलने के बाद अब पीएचसी में कुल 11 एंबुलेंस हो गई हैं, जिसमें 108 सेवा की 5 और 102 सेवा की 1 एंबुलेंस शामिल है। ये सभी नई एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिससे मरीजों को तेज और बेहतर प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि इन नई एंबुलेंसों के संचालन से मरीजों को अब कम समय में बेहतर सेवा मिलेगी। इस मौके पर सीएमओ युगल किशोर, पीएचसी प्रभारी रविकांत सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।