×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: GRP पुलिस के हत्थे चढ़ा शतिर चोर, यात्रियों को बनाता था शिकार, चोरी की मोबाइल बरामद

Chandauli News: पीडीडीयू जीआरपी व रेलवे पुलिस ने स्टेशन में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोर के पास से चोरी के एक अदद सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 10 Jan 2024 6:47 PM IST (Updated on: 10 Jan 2024 6:48 PM IST)
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में पीडीडीयू जीआरपी पुलिस व रेलवे पुलिस बल ने डीडीयू रेलवे स्टेशन में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पूरा मामला चंदौली जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र के डीडीयू रेलवे स्टेशन का है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह के द्वारा अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षण जीआरपी डीडीयू व आर पी एफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में उप निरीक्षक जीआरपी संदीप कुमार राय द्वारा मय फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन डीडीयू प्लेट फार्म 1/2 के पश्चिमी छोर की तरफ गस्त की जा रही थी।

शक के आधार पर हुई गिरफ्तारी

स्टेशन में शहीद बाबा की मजार के पास बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस शक के आधार पर भाग रहे व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से ट्रेनों में चोरी किए गए एक सैमसंग मोबाइल जो चोरी के बेचे हुए फोन से बचे हुए थे को बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम राहुल पासवान उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण पासवान निवासी ग्राम धरना, छित्तमपुर थाना कोतवाली जिला चंदौली बताया है।

फिलहाल पुलिस द्वारा मु.अ.स. 333/ 23 धारा 380,411 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में जीआरपी प्रभारी डीडीयू सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से चोरी के बेचे गए फोन से बचे एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद हुए जो चोर रेलवे स्टेशन और ट्रेन में भीड़भाड़ का मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाले टीम में जीआरपी हेड कांस्टेबल विजय प्रताप यादव, अरविंद यादव,आरपीएफ उप निरीक्षक मुकेश कुमार,कांस्टेबल अच्छे लाल यादव साथ रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story