TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश, दो घटनाओं में दो की मौत से मचा कोहरम

Chandauli News: पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने ट्रक की तेज रफ्तार को लेकर चिंता जताई है, साथ ही कहा है कि सड़क पर चालकों द्वारा नियमों का पालन न करना हादसे का मुख्य कारण है।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Nov 2024 7:41 PM IST
Chandauli News: पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश, दो घटनाओं में दो की मौत से मचा कोहरम
X

Chandauli News (Newstrack)

Chandauli News: जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुई दो दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस की कार्यशैली से परिजन प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त करने को मजबूर हैं। जिले के साहबगंज थाना क्षेत्र के बोड़सर गांव में एक छात्र को स्कूल से लौटते समय ट्रैक्टर ने कुचल दिया तथा ट्रैक्टर व चालक की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न किए जाने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा में पिता-पुत्र बाइक से घर जा रहे थे तभी ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो जाने से कोहराम मच गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। बता दें कि चंदौली जिले के साहबगंज थाना क्षेत्र के भोंडसर ग्राम सभा के भैंसुर मौजा निवासी रविन्द्र चौहान का नौ वर्षीय पुत्र नागेश कुमार स्कूल से घर लौट रहा था, तभी अनाज लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। परिजनों द्वारा उसे साहबगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया तथा अमांव गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक व चालक की भी पहचान कर ली गई। उसके बाद भी साहबगंज पुलिस ने अज्ञात वाहन दिखाकर मुकदमा दर्ज कर वाहन मालिक को बचाने का प्रयास किया। परिजनों को जब पोस्टमार्टम के लिए एफआईआर की कॉपी मिली तो वे भड़क गए और शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। तत्काल पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए साहबगंज पुलिस को फटकार लगाई तथा एफआईआर बदलने का निर्देश दिया।

65 वर्षीय खाजा चौहान अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा मुगलसराय के निवासी हैं। मृतक खाजा चौहान अपने पुत्र गोपी के साथ चंदौली से मुगलसराय लौट रहे थे। तभी पचफेड़वा के पास अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में खाजा चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपी चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने ट्रक की तेज रफ्तार को लेकर चिंता जताई है, साथ ही कहा है कि सड़क पर चालकों द्वारा नियमों का पालन न करना हादसे का मुख्य कारण है। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story