TRENDING TAGS :
Chandauli News: पुलिस कार्यवाही से मचा हड़कंप, नौ लाख से अधिक का सरकार को फायदा
Chandauli News: यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर विशेष चेकिंग अभियान में कुल 729 वाहनों का चालान करते हुए 9 लाख 10 हजार का जुर्माना गया।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली की यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा बिना परमिट व बिना फिटनेस, बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों के उल्ल्घन करने वालो पर लगातार कार्रवाई करने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, सरकार के कोश में जमा कराने के लिए 9 लाख से अधिक का जुर्माना किया।
चन्दौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर के अवसर पर जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर विशेष चेकिंग अभियान में कुल 729 वाहनों का चालान करते हुए 9 लाख 10 हजार का जुर्माना गया। इसी प्रकार प्रमुख यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक भी किया गया।
प्रमुख चौराहों, तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड पर लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।