TRENDING TAGS :
Chandauli News: घर से निकले थे अमृत स्नान के लिए, चले गए जेल,जानिए क्या कर रहे थे खेल
Chandauli News: घर से वह महाकुंभ प्रयागराज के लिए निकले थे और जाते समय बिट्टू बैग में शराब की बड़ी खेप ले जाकर अवैध बिक्री कर तस्करी के काम में जुटे थे।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन ऑटो से लगभग 12 लाख रुपए की 228 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 15 अभियुक्त गिरफ्तार किया हैं। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद की अलीनगर पुलिस स्वाट टीम ने कार्यवाही करते हुए अलीनगर थाना गेट के समीप से तीन ऑटो से पिट्ठू बैग में 15 लाख लोगों के कब्जे से 228.75 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब बरामद करते हुए नियमानुसार जेल भेजने करवाई किया है। बताया जा रहा है कि तीन ऑटो चालक चंदौली जनपद के निवासी हैं और बाकी 12 शराब तस्कर पटना बिहार के निवासी हैं जो की ट्रेनों में पिट्ठू बैग में भरकर शराब की तस्करी करते थे।
घर से वह महाकुंभ प्रयागराज के लिए निकले थे और जाते समय बिट्टू बैग में शराब की बड़ी खेप ले जाकर अवैध बिक्री कर तस्करी के काम में जुटे थे। गिरफ्तार होने वाले में 1.विकास कुमार साहू पुत्र स्वर्गीय अरविंद प्रसाद थाना खुसरूपुर पटना बिहार,2. नंबर पर विकास कुमार पुत्र सहदेव महतो थाना मालसलामी पटना बिहार,3.. कृष कुमार पुत्र स्वर्गीय सूरज प्रसाद थाना मालसलामी पटना बिहार,4..आर्यन कुमार साहू पुत्र बिजली साव थाना रामकृष्ण नगर पटना बिहार,
5.. दिलीप कुमार पुत्र अशोक साह थाना नौबतपुर पटना बिहार,6..सोनू चंद्रवंशी पुत्र महेश राम थाना नौबतपुर पटना बिहार,7..रोहित कुमार पुत्र सुनील चौधरी थाना मालसलामी पटना बिहार,8.. मुकेश कुमार पुत्र गणेश साहू थाना खुसरूपुर पटना बिहार,9.. तरुण सिंह पुत्र दयानंद प्रसाद थाना खुसरूपुर पटना बिहार ,10..आकाश कुमार पुत्र प्रदीप पंडित थाना खुसरूपुर पटना बिहार,11.. रॉकी कुमार पुत्र संजय महतो थाना मालसलामी पटना बिहार, 12... विनाश कुमार पुत्र रंजीत राय थाना मालसलामी पटना बिहार के निवासी हैं।
वही ऑटो चालक मनोज चौहान पुत्र राजकुमार चौहान मवई थाना अलीनगर चंदौली, दूसरा ऑटो चालक अशोक कुमार पुत्र प्यारेलाल मवई थाना अलीनगर जनपद चंदौली का तीसरा ऑटो चालक शंकर चौहान पुत्र बहादुर चौहान निवासी मवाई खुर्द थाना अलीनगर चंदौली का निवासी है। सभी 12 तस्कर पटना बिहार के हैं जबकि तीनों ऑटो चालक चंदौली के हैं।
इस संबंध में सीओ मुगलसराय आशुतोष कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शराब की तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बिहार के 12 तस्करों के शराब के साथ ले जाने वाले तीन ऑटो चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी करने वाले में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, स्वाट/सर्विलांस प्रभारी उप रीक्षक आशीष मिश्रा, उप निरीक्षक राकेश सिंह, उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उप निरीक्षक राम सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडे, हेड कांस्टेबल रोशन यादव,हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह,कांस्टेबल अमित सिंह,कांस्टेबल शैलेंद्र यादव शामिल रहे।