TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: तस्करों ने की क्रूरता की हद पार, जानकर हो जाएंगे हैरान

Chandauli News: चन्दौली में तस्करी कर नागौर राजस्थान से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 15 ऊंट पुलिस ने बरामद किए हैं। इन्हें डीसीएम में बुरी तरह से बांधकर रखा गया था।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Jun 2024 12:14 PM GMT (Updated on: 9 Jun 2024 12:27 PM GMT)
Chandauli Police arrested camel smugglers
X

चन्दौली पुलिस ने ऊंट तस्करों को किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Chandauli News: यूपी के चंदौली के सैयदराजा थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है कि सुनकर हैरान हो जाएंगे। इंसान कितना बेरहम है इसकी बानगी चन्दौली में देखने को मिली। जहां तस्करी कर नागौर राजस्थान से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 15 ऊंट पुलिस ने बरामद किए हैं। इन्हें डीसीएम में बुरी तरह से बांधकर रखा गया था। जिससे एक ऊंट की मौत भी हो गई।

डीसीएम वाहन से ऊँट लादकर ले जा रहे थे तस्कर

इस तस्करी की जानकारी पुलिस को मुखबीर से हुई, जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू की गई । प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर थाना सैयदराजा की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक अदद डीसीएम वाहन से लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 आलोक कुमार सिंह मय हमराहीयान द्वारा एनएच 02 हाईवे पर स्थित पुलिस पिकेट के पास से घेरा बंदी कर एक अदद डीसीएम वाहन संख्या UP 40 AT 7832 को पकड़ लिया गया । पुलिस को चकमा देने की नियत से पशु तस्करों द्वारा डीसीएम वाहन के ऊपर त्रिपाल बिछाकर ऊँटो को क्रूरता पूर्वक मुँह व पैर बांधकर लादा गया था।

बरामद ट्रक कैन्टेनर वाहन से कुल 15 राशि ऊँट ( 14 राशि जीवित 01 राशि मृत) बरामद किया गया तथा गिरोह के तीन शातिर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 86/2024 धारा 11 पशु क्रू.नि.अधि. व 429

भा.द.वि बनाम-

1. वसीम खान पुत्र पुतन खान निवासी ग्राम ताजपुर थाना नानपारा जनपद बहराईच

2. रिजवान खान पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम ताजपुर थाना नानपारा जनपद बहराईच

3. आमिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम बागपत थाना बागपत जनपद बागपत के विरोध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि "डीसीएम वाहन में क्षमता से अधिक ऊँट लदे हैं जिन्हें हम लोग नागौर राजस्थानी व्यापारी के माध्यम से लोड करवाकर वहां से उक्त ऊँटो को आसनसोल पंश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। एकत्र ऊँटो को वाहन उपरोक्त से लादकर राजस्थान से होते हुए जयपुर भरतपुर, आगरा, इटावा, कानपुर, वाराणसी,चन्दौली, बिहार होते हुए आसनसोल जा रहा था। चंदौली में हम लोगों को पकड़ लिया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story