×

Chandauli News: फर्जी मतदान के मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वोटर लगा रहे ये आरोप

Chandauli News: मतदान के दौरान दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां सपा समर्थित उम्मीदवार सत्ता के बल पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगा रहे है।

Ashvini Mishra
Published on: 17 Dec 2024 5:01 PM IST (Updated on: 17 Dec 2024 5:04 PM IST)
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव में नेशनल इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डालने के मामले को लेकर सपा के प्रत्याशी द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई जिस पर प्रशासन मामले की जांच करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बता दे कि सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव के दौरान प्रत्याशी जिताने के लिए सभी तरीके के हथकंडे अपना रहे है।नेशनल इंटर कॉलेज पर हो रही वोटिंग को लेकर मतदाताओं द्वारा फर्जी वोट डालने के मामले में सपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा विरोध किया गया।विरोध के दौरान जब यह पता चला कि जो वाटर वोट डालने आ रहे हैं उनके वोट पड़ चुके हैं और जिला प्रशासन के लोग सक्रिय हो गए।उसके बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को बूथ स्थल से पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया गया है।

मतदान के दौरान दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां सपा समर्थित उम्मीदवार सत्ता के बल पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगा रहे है वही भाजपा विधायक सुशील सिंह ने बुर्के में फर्जी वोट डाला जा रह है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।

इस संबंध में जोनल मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति मतदान स्थल पर घूमते हुए मिल है, जिसे देखकर लग रहा था कि यह दोबारा वोट डालने या फर्जी वोटिंग करने के फिराक में था ।जिसे पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। वहीं फर्जी वोट की किसी प्रकार की शिकायत होगी तो उनके खिलाफ विधि कार्यवाही भी की जाएगी । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केदो पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है। अब देखना है कि जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा नेशनल इंटर कॉलेज की कमान संभालने के बाद किस तरह फर्जी वोटो को रोका जाता है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story