×

Chandauli News: हनीट्रैप गैंग पर पुलिस का शिकंजा, अश्लील वीडिया बनाकर करते थे ब्लैकमेल

Chandauli News: मुकेश जो राजमिस्त्री का काम करते हैं उसे खतौली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली जैनब नाम की एक महिला ने फोन कर अपने घर में काम करने के लिए बुलाया था।

Ashvini Mishra
Published on: 15 Aug 2024 6:44 PM IST
Police exposed the honeytrap gang, they used to blackmail by making pornographic videos
X

पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का किया खुलासा, अश्लील वीडिया बनाकर करते थे ब्लैकमेल: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर धन वसूली करने वाले एक गिरोह के महिला सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की है।

दरअसल, आपको बता दें कि बुधवार को खतौली कोतवाली में विजय कुमार नाम के एक युवक ने थाने में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पिता मुकेश जो राजमिस्त्री का काम करते हैं उसे खतौली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली जैनब नाम की एक महिला ने फोन कर अपने घर में काम करने के लिए बुलाया था।

बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाया

विजय का आरोप है कि इसके बाद जैनब ने अपने पति जाकिर और एक अन्य साथी तैमूर के साथ मिलकर उसके पिता मुकेश को बंधक बनाकर उसकी जबरन अश्लील वीडियो बनाई और फिर उसके पिता के नंबर से उसके पास फोन कर 40 हज़ार रुपये की मांग की है।

पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पहले इस गैंग के चुंगल से पीड़ित मुकेश को छुड़वाया और फिर ज़ैनब उसके पति ज़ाकिर और इनके एक अन्य साथी तैमूर को गिरफ़्तार कर इनके पास से 2 मोबाईल फोन और एक स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक़ यह गैंग हनीट्रैप में अब तक कई लोगों को फंसा कर उनसे पैसा वसूल कर चुका है। बहरहाल इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि यह कल थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति के पिता एक महिला ने धोखे से चिनाई का कार्य करने के लिए अपने घर बुलाया है और फिर बाद में उनको वहां पर बंधक बना रखा है।

साथ ही उनको यह बताया जा रहा है कि आपके पिता का हमने आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील वीडियो बना ली है। अगर आप हमको पैसा नहीं ला कर दोगे तो हम इसको वायरल कर देंगे और कहीं इसकी शिकायत करोगे तो आपको मुकदमे में भी फंसा देंगे ।

इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और समझदारी के साथ पहले जो पीड़ित व्यक्ति था उसको रेस्क्यू किया गया और जो तीन एक्यूज्ड थे उनको पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। वही तीनों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य निकल के सामने आया कि इसमें तीन अभियुक्त जिसमें एक का नाम जाकिर तैमूर और जाकिर की पत्नी जैनब यह तीनों मिलकर एक सेकुलेशन रैकेट चलाते हैं जिसमें पहले यह भोले-भाले लोगों को धोखे से अपने पास बुलाते हैं फिर उसके बाद आपत्तिजनक स्थिति में उनकी वीडियो शूट करते हैं जबरदस्ती उनसे वीडियो बनवाते हैं और उसके बाद में उनको ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए उनसे पैसे डिमांड करते हैं और इस प्रकार इन्होंने पहले भी ऐसी घटनाएं की है जो बाद में पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया है।

पुलिस द्वारा इस गंभीर प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं इन तीनों अभियुक्त को कानून तरीके से विरासत में लेकर इनको मान्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है और मैं आप लोगों के माध्यम से पब्लिक से ही अपील करना चाहूंगा कि अगर इस तरह का कोई अनजान आदमी व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करता है या अगर कोई पहले आपको बुलाकर या फिर आपके साथ कोई ऐसी हरकत करने का प्रयास करता है आप इसमें खुद सजग रहे।


पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म करें

इस तरह का अगर कोई भी कृत्य करता है तो उसके ट्रैप में आप ना फंसे, साथ ही पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म करें। ताकि पुलिस इस तरह का घिनौना और सनसनीखेज कृत्य खिलाफ एक्शन लिया जा सके। इसलिए मैं पब्लिक से अपील करना चाहूंगा कि इस तरह की अगर कहीं वारदात होती है तो छुपायें नहीं, बल्कि पुलिस को रिपोर्ट करें। ताकि पुलिस उसमें जो अधिकतम कठोर कार्रवाई है वह अमल में लाएगी और इन लोगों के खिलाफ हम कोशिश करेंगे की जो भी उन्होंने सेक्सियोशन से प्रॉपर्टी कमाई होगी उसको भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कोर्ट करेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story