TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: गोलियों की तडतड़ाहट से गूंजा क्षेत्र, बावरिया गिरोह से हुई मुठभेड़, छः डकैत गिरफ्तार

Chandauli News: बावरिया गिरोह द्वारा लगातार डकैती के साथ-साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा था ।

Ashvini Mishra
Published on: 18 Jan 2024 8:16 AM IST
police encounter Bavaria gang
X

police encounter Bavaria gang   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले की पुलिस को चुनौती देने वाले बावरिया गिरोह के डकैतों को पुलिस ने दो जगहों पर घेराबंदी कर हाफ काउंटर के दौरान 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।काउंटर की सूचना मिलते ही अपराध जगत में हड़कंप हो गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक सहित मुगलसराय, सकलडीहा सदर क्षेत्राधिकार सहित कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंची ।

घायल अपराधियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि चंदौली जिले की पुलिस के लिए नासूर बने हुए बावरिया गिरोह द्वारा लगातार डकैती के साथ-साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा था । जनपद में दो जगह पर बावरिया गिरोह के डकैतों को हल्की मुठभेड़ के बाद 6डकैतों पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाबरिया गिरोह के डकैतों द्वारा ज्वेलर्स की दुकानों को अपना शिकार बनाया जाता था। पिछले हफ्ते अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती ने असफल होने के बाद मकान मालिक पर हमला कर फरार हो गए थे । वही सकलडीहा में भी कई दुकानों की रेकी की जा रही थी। भोजापुर गांव के समीप निर्जन स्थान पर रहकर गिरोह के डकैतों द्वारा रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा था ।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर व अलीनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर हल्की मुठभेड़ के 6 डकैतों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें घायल डकैतों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, मुगलसराय क्षेत्र अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज तथा सदर क्षेत्त्राधिकारी राजेश कुमार राय सहित सकलडीहा,सैयदराजा अलीनगपुर,सदर कोतवाली की फोर्स मौके पर मौजूद रही।

अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

पुलिस को सूचना मिली कि भोजापुर गांव के समीप बाहर से आए बंजारे रह रहे हैं जिस पर कड़ी निगरानी करते हुए सकलडीहा थाना अध्यक्ष राजीव सिंह, सदर थाना अध्यक्ष व सैयदराजा थाना अध्यक्ष अपराधियों को चिन्हित करने के लिए मौके पर पहुंचे तो वह फायर करके भागने लगे, जहां कुछ अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं भागी हुए अपराधियों को अलीनगर पुलिस ने हाइवे के समीप ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अपराधी पर्वत गोसाई पुत्र अमरपाल निवासी ईसापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, मोहन पाल पुत्र कांता प्रसाद निवासी मिलकियां थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ,महिपाल पुत्र बादू निवासी बलीरामपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर , बाबू गोसाई पुत्र रघुवर निवासी मिलकियां थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अपराधियों से और घटनाओं के बारे में जनता से पूछताछ कर रही है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story