TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: यातायात व जनपदीय थाना पुलिस की टीम लगातार बना रही रिकॉर्ड, जानिए कैसे

Chandauli News: पुलिस टीम द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 1299 वाहनों का चालान करते हुए 18 लाख 79 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया।

Ashvini Mishra
Published on: 4 Nov 2024 9:27 PM IST
Police teams vehicle checking campaign of 1299 vehicles Fine of Rs 18 lakh 79 thousand 300 imposed while challaning
X

पुलिस टीम का वाहन चेकिंग अभियान 1299 वाहनों का चालान करते हुए 18 लाख 79 हजार 300 रुपए का जुर्माना: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जनपद की यातायात व जनपद पुलिस टीम लगातार वाहनों पर कार्यवाही एवं जर्मन का रिकॉर्ड बनती जा रही है। सोमवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 1299 वाहनों का चालान करते हुए 18 लाख 79 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया। यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा वाराणसी से बिना परमिट व बिना फिटनेस के संचालित ऑटो का भी चालान किया जा रहा। लगातार बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों के उल्ल्घन करने वालों पर भी कार्रवाई जारी है।

आपको बता दें कि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात माह के अवसर पर जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 1299 वाहनों का चालान करते हुए 18 लाख 79 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक भी किया गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारी एवं कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगो को जागरुक किया गया ।

दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग करने के निर्देश

साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।

यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट-773,.नो पार्किंग- 133,तीन सवारी- 89,सीट बेल्ट- 33,बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना- 22,यातायात नियमों का उल्लंघन- 15,गलत नंबर प्लेट-55,मागने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना- 74,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना- 11,परमिट शर्तों का उल्लंघन करना-07,मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-05,काली फिल्म-07,ओवर स्पीड-21,ध्वनि प्रदूषण-34,बेवजह हार्न बजाना-11,वायु प्रदुषण-01,क्षमता से अधिक सवारी बैठाना-02,बिना फिटनेस के वाहन चलाना-04,सीज-02 किया गया।

यातायात नियमों के उलंघन में कुल 1299 चालान किया गया,उनसे कुल 18,79,300 का जुर्माना किया गया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story