TRENDING TAGS :
Chandauli News: छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा नियम का पढ़ाया पाठ
Chandauli News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म दिवस के अवसर पर पालीटेक्निक परिसर में सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के तहत राहगीरों को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई।
Chandauli News (Pic:Newstrack)
Chandauli News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म दिवस के अवसर पर पालीटेक्निक परिसर चंदौली में सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के तहत राहगीरों को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई। जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे ने छात्र छात्राओं को सड़क के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन- सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है।
सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन
उन्होंने कहा कि यहां जो भी शपथ लिए हैं वे उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों और आस पास के लोगों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी अधिकारी एआरटीओ/पीटीओ सूर्य प्रताप द्वारा किया गया। साथ ही इस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म दिवस के अवसर पर स्वाधीनता, संघर्ष एवं उनके जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
इस दौरान यातायात जागरूकता के पंपलेट भी वितरित किए गए। यातायात प्रभारी सुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा भी ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया।इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ लोग उपस्थित रहें।