×

Chandauli News: सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रारम्भिक)परीक्षा- 2024 के लिए तैयारियां पूरी, नौ परीक्षा केंद्रों पर कुल 3840 परीक्षार्थी

Chandauli News: प्रयागराज द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को सत्रों में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 16 Dec 2024 8:11 PM IST (Updated on: 16 Dec 2024 8:36 PM IST)
Chandauli News ( Pic- Newstrack)
X

Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं समन्वयी पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को सत्रों में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक के दौरान बताया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के परीक्षा आयोजन की तिथि 22 दिसम्बर को आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।

जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय 02,अशासकीय सहायता प्राप्त मध्यमिक विद्यालय 07 है।जनपद में कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 09 है। परीक्षा संचालन की समय प्रथम पाली-प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक द्वितीय पाली-अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2024 के परीक्षा हेतु जनपद में कुल 3840 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री को कोषागार हॉल/स्ट्रांग के डबल लॉक में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र को कोषागार के डबल लॉक में रखे जाने एवं निकासी हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षा शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सह केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी जा चुकी है।आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रश्न पत्रों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जनपद में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि परीक्षा के सकुशल आयोजन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक/ सहयोगी कक्ष निरीक्षकों अन्य विद्यालयों से एवं 01परीक्षा सहायक की तैनाती आयोग के दिशा- निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 50 प्रतिशत अन्तरीक्षकों की ड्यूटी अन्य विद्यालय (परिषदीय विद्यालय) से लगायी जा चुकी है।बैठक में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story