TRENDING TAGS :
Chandauli News: बंदियों को मिलेगी कानूनी सहायता, जिला जज ने जेल अधीक्षक को सूची उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
इस दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा महिला एवं पुरूष बैरकों का निरीक्षण किया गया।जेल अस्पताल में बन्दियों के ईलाज तथा दवाईयों का भी निरीक्षण किया गया।
Chandauli News: जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली रविन्द्र सिंह ने जिला कारागार एवं केंद्रीय कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कानूनी सहायता लेने की इच्छुक बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराए ताकि ऐसे लोगों कानूनी सहायता दी जा सके।
बताते चलें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के साथ अपर जनपद न्यायाधीश/ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली विकास वर्मा -1, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक मिश्र, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जेल विजिटिंग लायर्स द्वारा जिला कारागार वाराणसी एवं केन्द्रीयकारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया।जिसमें जेल अधीक्षक उमेश कुमार व केन्द्रीय कारागार के जेलर अखिलेश,डिप्टी जेलर अखिलेश मिश्रा,डिप्टी जेलर अमित वर्मा,डिप्टी जेलर किशन सिंह वल्दिया एवं डॉक्टर अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा महिला एवं पुरूष बैरकों का निरीक्षण किया गया।जेल अस्पताल में बन्दियों के ईलाज तथा दवाईयों का भी निरीक्षण किया गया।सचिव द्वारा चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि बंदी मरीजों को समय पर दवा दी जाये।इस दौरान उन्होंने पाकशाला में भोजन के गुणवत्ता व स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये।जेल में निरूध्द महिला बन्दियों की समस्याओं के बारे में भी जाना। साथ ही बंदियों को फ्री लीगल एडवाईजरी के बारे में जानकारियां दी। उन्होने जेलअधीक्षक को निर्देश दिया कि कानूनी सहायता लेने के इच्छुक बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराए। ताकि ऐसे लोगो को कानूनी सहायता दी जा सके।