×

Chandauli News: प्रोफेसर को कई शर्तों के साथ मिली जमानत, जानिए किस संगीन मामले में दर्ज है मुकदमा

Chandauli News: सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा द्वारा कॉलेज में छेड़खानी का आरोप लगाया था। जिसको लेकर छात्र नेताओं एवं विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुद्दा बनाकर सकलडीहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

Ashvini Mishra
Published on: 24 March 2025 7:52 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चन्दौली जनपद के सकलडीहा पीजी कालेज के आरोपी प्रोफेसर को न्यायालय ने कई शर्तों को साथ अग्रिम जमानत मिल गई है। सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा द्वारा कॉलेज में छेड़खानी का आरोप लगाया था। जिसको लेकर छात्र नेताओं एवं विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुद्दा बनाकर सकलडीहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था लेकिन प्रोफेसर द्वारा अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी इस पर न्यायालय ने विभिन्न शर्तो पर जमानत दे दिया है।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर पर कॉलेज की छात्रा द्वारा असाइनमेंट जमा करने के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया गया था, छात्र नेताओं एवं विपक्षी नेताओं द्वारा प्रशासन पर धरना प्रदर्शन करके मुकदमा दर्ज कराया गया था, मुकदमा दर्ज होने के बाद से प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार धरना प्रदर्शन हो रहे थे,लेकिन प्रोफेसर के अधिवक्ता नीरज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न साक्ष्यों और दलीलों को सुन कर अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है। न्यायालय ने देश नहीं छोड़ने सहित कई अन्य शर्तों के साथ 50 हजार रुपये के बंधक पत्र पर अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने विभिन्न जमानत दी है।

इस मामले मामले को प्रोसेसर द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया गया है उनका कहना कि बीएड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों पर कार्यवाही की गई थी,जिसका विरोध भी छात्र नेताओं द्वारा किया गया था उस संबंध में सकलडीहा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, उसी के प्रतिशोध में फर्जी तरीके से छात्रा को मोहरा बनाकर बदनाम करने की साजिश रची गई है। न्यायालय ने प्रमाण देखने के बाद अग्रिम जमाना दे दी है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story