×

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर यात्री सुविधा में जुड़ा एक और नया अध्याय, मिलेगी यह सुविधा

Chandauli News: यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से किराए का भुगतान किया जा सकता है।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 21 Jan 2024 10:29 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack) 

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और यात्रियों हेतु सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु डीडीयू मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ रोड आदि प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेन्डिग मशीन (एटीवीएम) उपलब्ध हैं। यात्रियों में एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदने को बढ़ावा दिया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल के स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने हेतु फैसिलिटेटर भी तैनात हैं।

आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देते हुए स्टेशनों पर लगाए गए एटीवीएम के माध्यम से रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। एटीवीएम से प्लेटफार्म टिकट भी खरीदा जा सकता है। यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से किराए का भुगतान किया जा सकता है। यात्री एटीवीएम से स्वयं टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं।

एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदना एकदम सरल है। एटीवीएम के माध्यम से टिकट की सुलभता बढ़ी है। इसके अलावा यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट ले सकते हैं। मंडल में आधुनिक तकनीक वाली इन टिकटिंग सुविधाओं से यात्रियों को काउंटर पर लंबी कतार में देर तक खड़े होने से भी मुक्ति मिल रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story