×

Chandauli News: महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेन की सुविधा के झूठी चर्चा को लेकर रेलवे ने दी जानकारी

Chandauli News Today: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में यात्रियों के आगमन को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से सुविधाओं को लेकर सतर्कता बरत रहा है।

Ashvini Mishra
Published on: 10 Feb 2025 4:15 PM IST
Railways Gave Information Regarding False Discussion About Train Facilities For Maha Kumbh Snan
X

Railways Gave Information Regarding False Discussion About Train Facilities For Maha Kumbh Snan

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन के लिए भारी मात्रा में स्पेशल ट्रेनों का आगमन रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए लोगों द्वारा रेलवे सुविधा को झूठा प्रचार करने का प्रयास किया गया है। जिसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बयान जारी करते हुए चल रही ट्रेनों का उल्लेख किया है। इस मामले को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर सुविधाओं को लेकर बयान जारी किया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में यात्रियों के आगमन को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से सुविधाओं को लेकर सतर्कता बरत रहा है। वहीं जनता में रेल की सुविधाओं को लेकर झूठा प्रचार किया जा रहा है, इसके संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने वीडियो जारी कर जानकारी दिया कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से लेकर प्रयागराज जंक्शन के बीच में 9 फरवरी को कुल 59 स्पेशल ट्रेनों का आवागमन किया गया। इसके अतिरिक्त नियमित चलने वाली ट्रेनों का भी ठहराव निर्धारित किया गया है।10 फरवरी को भी जहां प्रयागराज जंक्शन से डीडीयू नगर जंक्शन पर 17 ट्रेनों का आगमन दोपहर तक हो चुका है। वहीं 14 ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना भी कर दी गई है।

इस प्रकार रेलवे विभाग लगातार पहले के ही तरह अपने स्पेशल ट्रेनों को आम जनता के लिए चल रहा है और कहीं से भी कोई समस्या नहीं है। झूठी खबर फैलाने वालों से सावधान रहें और रेलवे की वेबसाइट स्टेशनों के माध्यम से जानकारी लेकर आप महाकुंभ में आने जाने के लिए आवागमन कर सकते हैं।किसी भी तरह की ट्रेनों को कहीं व्यवधान नहीं किया गया है और ना हीं ट्रेनों को रोका गया है।

यही नहीं इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स के माध्यम से वार रूम में निगरानी करते हुए कहा कि कुंभ में आवागमन के प्रमुख आठ स्टेशनों की मॉनिटरिंग की जा रही है। कहीं भी कोई ट्रेनों के आवागमन में कमी नहीं की गई है, ना ही कोई व्यवधान है। स्पेशल ट्रेनों को लगातार चलाया जा रहा है और झूठी खबरों पर ध्यान न देकर वेबसाइट से जानकारी लेते हुए स्टेशन पर जाकर सूचना के उपरांत कुंभ के लिए आवागमन करते रहें।



Admin 2

Admin 2

Next Story