TRENDING TAGS :
Chandauli News: गरीबों को भी मिला मालिकाना हक, राज्यसभा सांसद ने घरौनी के बताए फायदे
Chandauli News Today: बता दें कि जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सभागार में घरौनी जनपद की निवासिनी व राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने किया।
Chandauli News in Hindi: चंदौली के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में घरौनी वितरण का कार्यक्रम राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा किया गया,क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को घरौनी वितरित किया गया। राज्यसभा सांसद ने घरौनी के फायदे भी बताएं और कहा कि अब गरीबों को भी मलकाना हक मोदी सरकार ने दे दिया है। जिससे अपने आर्थिक विकास के लिए कर्ज भी ले सकते हैं।
बता दें कि जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सभागार में घरौनी जनपद की निवासिनी व राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने किया। घरौनी वितरण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंगअध्यम से देख के अन्य जगहों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से वार्ता की और भाषण में घरौनी के फायदे को बताया गया। उसके बाद सभागार में ही राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह द्वारा जिले के लोगों को घरौनी वितरीत किया गया। जनपद से लगभग 30000 लोगों को घरौनी वितरित किया जाएगा।
इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीब लोगों को भी मलकाना हक देते हुए बेरोजगारी से मुक्त करने तथा स्वरोजगार की तरफ बढ़ाने के लिए यह कदम है। जिससे अब लोग अपनी घरौनी के माध्यम से लोन आदि लेकर कई रोजगार कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने गरीबों को घरौनी का लाभ दिया हैं। उसका लाभ लेकर जिले के लोग भी आगे बढ़ने का कार्य करेंगे ।वही सबका साथ सबके विकास के साथ इस घरौनी के माध्यम से कहीं ना कहीं लोगों का विकास जरूर होगा ।
इस दौरान जिला अधिकारी ने राज्यसभा सांसद का आभार व्यक्त करते हुए लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि जिन लोगों की धरौनी अभी नहीं बनी है उनकी घरौनी जल्द से जल्द बनाकर उन्हें दी जाएगी। इस प्रकार सभी तहसील मुख्यालय पर भी घरौनी वितरण का कार्यक्रम किया गया। सकलडीहा ब्लॉक परिसर में घरौनी वितरण कार्यक्रम में सैयदराजा के भाजपा विधायक शामिल रहे,उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा के द्वारा सकलडीहा के कई गांव के लोगों की घरौनी वितरित कराई गई।
इस दौरान जिले के घरौनी प्रभारी के रूप में मौजूद सुजीत जायसवाल ने चकिया के विधायक के प्रतिनिधि के रूप में अनिल चंद तिवारी तथा सदर ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे।कई गांव के लोग भी घरौनी लेने के लिए आए हुए थे जिन्हें जिला अधिकारी के माध्यम से घरौनी वितरित करने का कार्य किया गया।