TRENDING TAGS :
Chandauli News : राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, ये तीन प्रस्ताव दिए
Chandauli News : चन्दौली जनपद की भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर जनपद के तीन महत्वपूर्ण स्थानों को विकसित करने का आग्रह किया है l इस उन्होंने आश्वासन दिया है।
Chandauli News : चन्दौली जनपद की भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर जनपद के तीन महत्वपूर्ण स्थानों को विकसित करने का आग्रह किया है l इस उन्होंने आश्वासन दिया है।
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मंत्री शेखावत से आग्रह किया कि जनपद के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जी के अवतरणस्थली की आज तक अनदेखी की गई है, जिसका उन्नयन करना धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा l एक बड़ा अनुयायी समूह है, जो इस स्थल के विकास के बाद यहां निरंतर आता जाता रहेगा, जिससे स्थानीय लोगों के रोज़गार के अवसर सृजित होंगेl
ये दिये प्रस्ताव
इसके साथ ही सांसद ने उससे यह भी आग्रह किया कि बाबा कीनाराम जी की स्थली के साथ-साथ मार्कण्डेय महादेव धर्म स्थल का भी विस्तार किया जाना आवश्यक है और इन दोनों स्थानों को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री के महत्वकांछी योजना धार्मिक पर्यटन सर्किट से संबद्ध करने से राज्य सरकार के राजस्व के अलावा स्थानीय रोज़गार को भी अवसर प्राप्त होंगे l इसके साथ-साथ सांसद ने राजदरी देवदरी जल प्रपात को भी राजकीय पर्यटक स्थल के रूप में चिह्नित कर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव दिया l
मंत्री ने दिलाया भरोसा
सांसद ने बताया कि राज़दरी देवदरी में पर्यटकों के ठहरने के लिए आवासीय संरचना, किचेन, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, लाइट व पार्क के निर्माण की अपार संभावनाएं है, जिनके निर्माण से यहां पर्यटकों का भारी मात्रा में आवागमन होने लगेगा और आज तक उपेक्षित प्रकृति के इस अनुपम स्थान का भी काया कल्प हो जाएगा l मंत्री ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनकर उन्हें धरातल पर लाने हेतु हर सक्षम प्रयास करने का भरोसा दिया l