TRENDING TAGS :
Chandauli News: राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की छठी मैया की पूजा
Chandauli News: राज्य सभा सांसद अपने आवास पर गत वर्षों की भारी इस वर्ष भी लोक कल्याण की भावना से अपने आवास पर बनाए गए कृत्रिम तालाब में खड़े होकर आसपास के महिलाओं के साथ विधि पूर्वक डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ देकर पूजा के चौथे दिन कठोर व्रत किया
Chandauli News: चंदौली जिले की निवासिनी राज्यसभा सांसद साधना सिंह द्वारा लोक कल्याण एवं पारिवारिक परंपरा को निभाते हुए अपने ही आवास पर विधि पूर्वक पांच दिवसीय कठोर तपस्या कर सूर्य षष्ठी का पूजन किया। जिसमें गुरुवार को अस्तगामी सूर्य को अर्घ दिया गया। शुक्रवार को छठ पूजा में सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस पूजा का समापन किया जाएगा।
बता दें कि चंदौली की निवासिनी राज्य सभा सांसद जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर गत वर्षों की भारी इस वर्ष भी लोक कल्याण की भावना से अपने आवास पर बनाए गए कृत्रिम तालाब में खड़े होकर आसपास के महिलाओं के साथ विधि पूर्वक डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ देकर पूजा के चौथे दिन कठोर व्रत किया। शुक्रवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद साधना सिंह द्वारा निराजल उपवास कर अपने परिजनों ,देश तथा समाज के लोगों की मंगल कामना को लेकर विधिवत छठ पूजा किया है। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने बताया कि यह छठ पूजा लगभग 20 वर्षों से अनवरत करती आ रही है। जब वह मुगलसराय की विधायक थी तब भी इसी तरह छठ पूजा के कथा व्रत कर अपने परिजन समाज एवं देश के हित के लिए सूर्य देव से कामना करती रही हैं। इस परंपरा को निभाते हुए आज भी उन्होंने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कामना की। इस दौरान उनके आस पास की महिलाएं भी सूर्य देव के गीतों को गाते हुए साथ में रही और उनके परिजन भी हर्ष उल्लास के साथ इस कठोर तपस्या में शामिल रहे।