TRENDING TAGS :
Chandauli News: राज्यसभा सांसद साधना सिंह का प्रयास लाया रंग, चंदौली स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
Chandauli News: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल श्रीमती साधना सिंह मंगलवार को चंदौली रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर चंदौली स्टेशन से रवाना करेंगी ।
Chandauli News: चंदौली की निवासिनी राज्यसभा सांसद,रेलवे के संसदीय स्थायी समिति के सदस्य साधना सिंह ने स्थायी समिति के बैठक में मजबूती से प्रस्ताव रखा था जिसके फलस्वरूप रेल मंत्री ने ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी l रेल के संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर साधना सिंह के सुझाव पर रेलवे ने दीन दयाल नगर स्टेशन पर लोको कॉलोनी की ओर एस्कलेटर व पार्किंग के लिए हैंडहेल्ड टिकट की सुविधा का प्रावधान किया है । भविष्य में इस स्टेशन का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक व वृहत यात्री सुविधाओं के साथ होना है ।
चंदौली रेलवे स्टेशन पर 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार से 13009 व 13010 दून एक्सप्रेस का ठहराव होगा। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल श्रीमती साधना सिंह मंगलवार को चंदौली रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर चंदौली स्टेशन से रवाना करेंगी ।
जानकारी हो कि 2020 में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था। कोरोना काल के बाद रेल विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन (Special Train) बनाकर चलाया गया था, लेकिन चंदौली में ठहराव नहीं दिये जाने पर लोगो में परेशानियां होती रही | अब इस ट्रेन के रुकने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।