×

Chandauli News: राकेश यादव रौशन ने दिव्यांगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए किया जागरूक

Chandauli News: जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 5 Nov 2023 6:25 PM IST
Rakesh Yadav Roshan aware disabled to register their names in the voter list
X

Rakesh Yadav Roshan aware disabled to register their names in the voter list

Chandauli News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के तहत 05 नवंबर को मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन एवं फ़ैयाज़ अहमद ने क्षेत्र के मारूफपुर बाज़ार में दिव्यांगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और दूसरे दिव्यांगों को प्रेरित करने के लिए जागरूक किया।

27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक दर्ज करा सकते हैं अपना नाम

इस अवसर पर जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग समाज के दिव्यांगजनों को मतदान करवाने पर विशेष जोर दे रहा है। इसके लिए दिव्यांगों का नाम मतदाता सूची में प्रमुखता से दर्ज कराया जा रहा है। इसके लिए 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक पुनरीक्षण की अवधि निर्धारित की गई है। जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें।

1 जनवरी, 2024 को 18 साल पूरा हो रहा है तो दर्ज करा सकते हैं नाम

राकेश यादव सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं,जो 4-5 नवंबर, 25-26 नवंबर और 2-3 दिसंबर हैं। इन तिथियों पर बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों के दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। फ़ैयाज़ ने दिव्यांगों से अपील किया कि वे अपने घर,आस-पास में ऐसे लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक करें। जिनकी आयु 01 जनवरी, 2024 को 18 साल हो रही है। उन्होंने आगे बताया की इसके लिए वे बीएलओ के साथ ही आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में ये मौजूद रहे

इस मौके पर दिव्यांग गिरिजेश, दिव्यांग श्यामप्रकाश,राजेश यादव बीडीसी,कमलेश,राजेश,रमेश,आकाश रविन्द्र यादव,दया पेंटर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story