Chandauli News: राणा सांगा विवाद, दलित के कंधे पर बंदूक रख अखिलेश ने दिलवाया बयान, अनिल राजभर का आरोप

Chandauli News: उन्होंने सपा-बसपा कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए संविधान निर्माता पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

Ashvini Mishra
Published on: 14 April 2025 6:29 PM IST
X

Chandauli News: जनपद के सकलडीहा के निवासी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज अपने गृह क्षेत्र के घरचित गांव में पहुंचकर अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर उन्होंने सपा-बसपा कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए संविधान निर्माता पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी हमेशा से बाबा साहब की विरोधी रही है। अखिलेश यादव ने जबरदस्ती दबाव बनाकर दलित नेता रामजी लाल सुमन के कंधे पर बंदूक रखकर समाज को बांटने के लिए राज्य सभा में राणा सांगा पर बयान दिलवाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बाबा साहब ए बाबा साहब के संविधान तथा बाबा साहब के लोगों को कितना सम्मान मिला है यह पूरा देश जानता है।

मंत्री ने कहा अंबेडकर जी को लेकर नकली चोला ओढ़ कर निकले अखिलेश यादव और उनके मित्र राहुल गांधी को भी पूरा देश जानता है। यह ढोंग जनता समझ चुकी है अब आगे नहीं चलने वाला है। उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस समय कुछ भी बोल देते हैं। सत्ता की लोलुपता इस कदर उनके सर पर सवार है कि बिना सिर पैर की बात करना उनका फैशन बन गया है।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 70 साल तक बाबा साहब उपेक्षित रहे, इंदिरा गांधी राहुल गांधी और न जाने किस-किस को,कांग्रेसियों ने भारत रत्न दे दिया,लेकिन बाबा साहब को लगातार उपेक्षित करते रहे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको भारत रत्न से नवाजा। यही नहीं पीडीए पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ना ही बाबा साहब को मानते रहे हैं और ना ही बाबा साहब के संविधान को माना है और ना हीं उनके मानने वालों का सम्मान किया है।

राजभर ने कहा भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष बाबा साहब की जयंती को इसी तरह मनाती आई है और आज भी मना रही है।लोकसभा के चुनाव में संविधान खतरे में कह कर विपक्षियों ने लोगों को गुमराह किया लेकिन जनता के अंदर चेतना जागृत हुई जिसका परिणाम रहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सीट हासिल की, लेकिन यूपी के उप चुनाव में जनता ने इनको पहचान कर भारतीय जनता पार्टी को भारी विजय दिलाई।

कार्यक्रम के संयोजक संतोष विश्वकर्मा ने धरचित गांव स्थित बाबा साहब के स्थल पर सुंदरीकरण की मांग की जिस पर कैबिनेट मंत्री ने तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया और सूची की तत्काल मांग भी कि। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे, अरुण मिश्रा मंडल अध्यक्ष, अरविंद राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story