×

Chandauli News: संभागीय परिवहन विभाग के RI को जानिए शासन ने दिया क्या नया नाम

Chandauli News: इसके संबंध में संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक) अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकार द्वारा अक्टूबर माह में एक आदेश के माध्यम से बताया गया है कि संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद का नाम परिवर्तित करते हुए मोटर वाहन निरीक्षक किया गया है ।

Ashvini Mishra
Published on: 2 Nov 2024 3:45 PM IST (Updated on: 2 Nov 2024 3:46 PM IST)
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के उप संभागीय परिवहन विभाग में तैनात होने वाले संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के पद के नाम को परिवर्तित कर संभागीय निरीक्षक प्राविधिक को अब मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के नाम से जाना जाएगा ।पहले यह शॉर्ट नाम RI के नाम से जाने जाते थे अब उन्हें MVI के नए नाम से जाना जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन (अधीनस्थ) प्राविधिक सेवा सवर्ग में संभागीय निरीक्षक( प्राविधिक RI )के पद को परिवर्तित करने का प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा गया था । जिसमें कहा गया था कि अन्य राज्यों अथवा राजस्थान आदि में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक )का पद मोटर वाहन निरीक्षक पद नाम विद्यमान है। अतः इसको ध्यान में रखते हुए एकरूपता लाने के लिए उत्तर प्रदेश ने भी राज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव पर तत्काल मोर मुहर लगाते हुए एकरूपता के लिए मोटर वाहन निरीक्षक पद नाम की स्वीकृति प्रदान कर दी है ।

इसके संबंध में संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक) अशोक कुमार यादव ने बताया कि सरकार द्वारा अक्टूबर माह में एक आदेश के माध्यम से बताया गया है कि संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद का नाम परिवर्तित करते हुए मोटर वाहन निरीक्षक किया गया है । परिवहन अधीनस्थ (प्राविधिक) सेवा नियमावली 1980 यथा संशोधित में समाहित कर लिया गया है। जिसके अनुसार अब हम सभी लोग अपने पद के आगे एमवीआई दर्शा सकते हैं। जिससे हम सभी भी प्रवर्तन का कार्य कर सकते हैं। अभी तक RI लोग कार्यालय में ही बैठकर काम करते थे लेकिन अब मोटर व्हीकल निरीक्षक होने के बाद सड़क पर वाहनों को चेक करके सरकार के राजस्व में इजाफा करने का भी कार्य करेंगे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story