×

Chandauli Accident News: दर्शन कर वापस आ रहे व्यापारी की कार दुर्घटना में मौत, चार घायल,मचा कोहराम

Chandauli News: कमालपुर कस्बा के निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमप्रकाश रस्तोगी उम्र 65 वर्ष की कस्बा से पहले बभनियाव गांव के समीप कार पेड़ में टकरा गई,जिससे दुर्घटना में मौत हो गई

Ashvini Mishra
Published on: 27 Feb 2025 2:34 PM IST
Chandauli Accident News
X

Chandauli Accident News

Chandauli News: चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बा के निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमप्रकाश रस्तोगी उम्र 65 वर्ष की कस्बा से पहले बभनियाव गांव के समीप कार पेड़ में टकरा गई,जिससे दुर्घटना में मौत हो गई,जानकारी के बाद बाजार में मातम छा गया,साथ बैठे चार लोग भी घायल है जहां उनका निजी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा ही।

आप को बतादे की प्रत्येक सप्ताह में बुधवार को कमाल के व्यापारी ओमप्रकाश रस्तोगी साथियों के साथ मरकंडेय महादेव जाकर जलाभिषेक करते थे।इसी क्रम में 26 फ़रवरी को देर शाम जलाभिषेक कर पांचो लोग पूजा अर्चन करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी रात्रि 2 बजे लौटते समय बभनियाव गांव के पास अनियंत्रित कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार चालक ओमप्रकाश रस्तोगी कार पेड़ से टकराने के बाद स्टेरिग में फंस गए। जिससे ओमप्रकाश रस्तोगी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, बाकी चार व्यवसाईयों में कौशल रस्तोगी 58 वर्ष, गोलू जायसवाल 30 वर्ष,गोलू रस्तोगी 28 वर्ष,मोनू रस्तोगी 35 वर्ष, आंशिक रूप से घायल हो गए घायलों का निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया वही ओमप्रकाश ओमप्रकाश रस्तोगी के शव का पंचनामा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दी।

इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कार दुर्घटना में कमालपुर कस्बा के व्यापारी ओम प्रकाश रस्तोगी की मौत हो गई है।शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया उनसे लिखित लेकर शव का पंचरामा कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।

दूसरी तरफ कस्बा के दवा व्यापारी टुनटुन मिश्रा की आकस्मिक मौत से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई आज कस्बे में दो-दो व्यापारियों की मौत होने से !बाजार बंद पूरी तरह से सन्नाटा है।



Admin 2

Admin 2

Next Story