×

Chandauli News: शतक पार कर चुकी वृद्धा के हाथों हुआ सड़क का उद्घाटन,जानिए कौन बना गवाह

Chandauli News खुटहन गांव में बनी सड़क का उद्घाटन वहां की 104 वर्ष की वृद्ध दादी मां के हाथों कार्य का उद्घाटन कराया,उस उद्घाटन के गवाह के रूप में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल मौजूद रहे।

Ashvini Mishra
Published on: 30 March 2025 9:12 PM IST
Chandauli News: शतक पार कर चुकी वृद्धा के हाथों हुआ सड़क का उद्घाटन,जानिए कौन बना गवाह
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनता के कार्यों के जनता के हाथों उद्घाटन कराने की एक मुहिम छेड़ी है, जिसका परिणाम है कि नियमताबाद ब्लॉक के खुटहन गांव में बनी सड़क का उद्घाटन वहां की 104 वर्ष की वृद्ध दादी मां के हाथों कार्य का उद्घाटन कराया,उस उद्घाटन के गवाह के रूप में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल मौजूद रहे।

जनपद के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है उसी क्रम में रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के ग्राम सभा सिरसी में 6 लाख 80 हजार व ग्राम सभा पचोखर के राजस्व गांव खुटहन में 5 लाख का सड़क निर्माण कार्य विधायक रमेश जायसवाल के द्वारा दिए गए विकास खण्ड पर कार्य योजना से इंटरलॉकिंग सड़क व सीवर कार्य का उद्घाटन स्थानीय गांव के देव तुल्य जनता द्वारा सिरसी में वही ग्राम सभा खुटहन में 104 वर्षीय वृद्ध दादी मां के हाथों करवाया।

बताते चले की इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं उदघाटन न करके स्थानीय जनता से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है। इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। उद्घाटन के अवसर पर अनिल मौर्य,सुलेख बिंद,सोमरू बिंद,राजकुमार सेठ साहनी, पचोखर प्रधान महेंद्र श्रीवास्तव, अम्बरीष जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया , सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story