×

Chandauli News: फाइनेंस कर्मचारी से लूट के बाद लुटेरे ने लगाया था शातिराना तरीका, लेकिन पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Chandauli News: गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर थाने पर लूट के मामले में पहले से ही दर्ज मुकदमा मे धारा 317 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। जिसके सम्बन्ध मे थाना बलुआ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 16 Dec 2024 3:03 PM IST
Chandauli News: फाइनेंस कर्मचारी से लूट के बाद लुटेरे ने लगाया था शातिराना तरीका, लेकिन पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
X

 लुटेरे को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार  (फोटो: सोशल मीडिया )

Chandauli News: चंदौली जनपद की बलुआ पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फुलवरिया मे हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त के कब्जे से छिनैती का 4760 रुपए व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। अभियुक्त अमित यादव घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए तमिलनाडु भाग गया था, लेकिन पुलिस तू डाल डाल तो मैं पात पात के नक्शे कदम पर काम करते हुए अभियुक्त को लगभग 2 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही

चन्दौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बलुआ डा0 आशीष कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 जगदीश प्रसाद, उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी कैलावर व उ0नि0 असगर अली मयहमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बलुआ जनपद चन्दौली मे प्रकाश मे आये अभियुक्त अमित यादव पुत्र तूफानी यादव निवासी ग्राम चक गुरेरा पोस्ट गुरेरा थाना बलुआ जिला चंदौली उम्र करीब 22 वर्ष को रविवार को रात्रि में ग्राम मजदहां प्रा0 स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमित यादव के कब्जे से लूट के 4760 रुपए व एक मोबाइल रंग सलेटी काला ओप्पो कम्पनी का बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर थाने पर लूट के मामले में पहले से ही दर्ज मुकदमा मे धारा 317 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। जिसके सम्बन्ध मे थाना बलुआ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ

दिनांक 9 अक्टूबर को वादी मुकेश कुमार सिंह यादव पुत्र भुल्लन सिंह यादव निवासी ग्राम नगसर जनपद गाजीपुर (सत्या माइक्रो कैपिटल प्राईवेट लिमिटेड) द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया वह सत्या माइक्रो कैपिटल प्रा0 लि0 के लोलपुर,पहाडपुर,नैढी,मुहम्मदपुर से रूपये का क्लेक्शन करके पहाडपुर वापस जा रहा था। इसी दौरान चहनियाँ सैदपुर हाइवे से उतरकर फुलवरिया के पास दो अज्ञात व्यक्ति एक बाइक से आकर असलहा दिखाकर वादी के कलेक्शन का पैसा 34170 रूपया व मोबाइल SUMSUNG A14 छीनकर भाग गये थे।

इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दिनांक 8 अक्टूबर को वह अपने साथी के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्ट करने वाले से फुलवरिया रोड पर मोटरसाइकिल में धक्का मार कर गिरा दिए थे ।उसकी डिग्गी में रखे 34170 रुपए छीन लिए थे। कलेक्शन वाले व्यक्ति को हम लोग पहले से ही जानते थे कि वह काफी पैसा लेकर आता जाता है। तथा उसके मोबाइल को छीन कर वहीं कुछ दूर आने पर बाजरे के खेत में फेंक दिया था और मौके से अपने साथी की मोटरसाइकिल से भाग गए थे। वह गाड़ी चला रहा था उसके पीछे हेलमेट लगाकर उसका साथी बैठा था फिर एक दिन बाद गिरफ्तारी के डर से तमिलनाडु भाग गए थे।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 डा0 आशीष कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली,उ0नि0 उ0नि0 जगदीश प्रसाद,उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी कैलावर,उ0नि0 असगर अली,हे0का0 प्रमोद यादव,का0 शिशिर यादव,का0 अमरेश सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली शामिल रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story