TRENDING TAGS :
Chandauli News: अटकलों पर लगा विराम, सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव में भाजपा ने आभा जायसवाल को बनाया प्रत्याशी
Chandauli News: 10 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए आभा जायसवाल आगे निकल गई और देर रात आखिरकार आभा जायसवाल पत्नी राजेश जायसवाल उर्फ बादु जायसवालको भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव में भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा बीती देर रात कर दी है।भारतीय जनता पार्टी के काशी प्रांत के अध्यक्ष द्वारा 11 दावेदारों में से एक दावेदार को जीत के लिए चयन करते हुए नाम की घोषणा कर दिया है।
आपको बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पिछड़ा समाज की महिला उम्मीदवार की सीट है। 10 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए आभा जायसवाल आगे निकल गई और देर रात आखिरकार आभा जायसवाल पत्नी राजेश जायसवाल उर्फ बादु जायसवालको भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। टिकट की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।
रीता मद्धेशिया को भाजपा ने बनाया था उम्मीदवार
सैयदराजा नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष रही रीता मद्धेशिया को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, उन्होंने जीत हासिल की थी। उनकी मौत के बाद अध्यक्ष पद खाली हो गया था। जिसके उप चुनाव की घोषणा होने के बाद ही भाजपा के दावेदारों में टिकट लेने के लिए गणेश परिक्रमा चालू हो गई थी। भाजपा मंथन करने के बाद जिताऊ उम्मीदवार के रूप में आभा जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिनका नामांकन भी मंगलवार को किया जाएगा।
अब देखना है कि भाजपा के उम्मीदवार को जीतने के लिए बाकी दावेदारों का समर्थन कितना हद तक मिलता है। यह आने वाला समय ही बताएगा । वही पार्टी ने सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिस भी उम्मीदवार को टिकट मिलेगा उस उम्मीदवार को सभी को एकजुट होकर जितना होगा।
भाजपा की उम्मीदवार की प्रतीक्षा समाजवादी पार्टी भी कर रही थी। आशा है कि आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी का भी प्रत्याशी घोषित हो जाएगा। 4 तारीख तक नामांकन होना है, इस लिए मंगलवार एवं बुधवार में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी।