×

Chandauli News: डंफर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Chandauli News: मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए है।

Ashvini Mishra
Published on: 4 Feb 2025 9:43 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News ( photo- Social Media) 

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली के खड़ेहरा गांव के समीप मंगलवार की शाम डंफर से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों ने सीएचसी से जिला अस्पताल ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग अवरूद्ध कर कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम तक अड़े रहे।

मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए है। इस दौरान सकलडीहा से चहनिया मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है।

बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के समीप महगांव शिवपुर निवासी लालजी राम का एकलौता पुत्र 26 वर्षीय विनोद राम और उसी गांव का नंदन राजभर पुत्र मुंशीराय बोरिंग मिस्त्री का काम करते है। दोनो एक साथ बाइक से शाम को सकलडीहा से घर जा रहे थे। खडे़हरा गांव के समीप फोर लेन सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था की डंफर तेज रफ्तार से पीछे से बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक चक्का के नीचे आने से विनोद राम की मौके पर मौत होगयी।

वही नंदन राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल को सकलडीहा सीएचसी से जिला अस्पताल ले गये। जहां से ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने डंफर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर जमकर हल्ला मचाने लगे। डंफर का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज कई थाना की पुलिस फोर्स के साथ खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों केा समझाने में जुटे रहे।

सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। परिजनों केा शासन की ओर से हर संभव सहयेाग दिया जायेगा।इस मौके नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल,कोतवाल हरिनारायण पटेल,डा.आशिष मिश्रा, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी,कांग्रेस नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना,वकील सुभाष सिंह सहित अन्य ग्रामीणों केा समझाने में जुटे रहे।

घटना की जानकारी होने पर परिजनों में मचा कोहराम

विनोद राम अपने परिवार का एकलौता बेटा था। बोरिंग करके अपने बुढ़े माता पिता और पत्नी सहित परिवार का भरण पोषण करता था। मौत की खबर मिलते ही पत्नी माया देवी और तीन बर्ष का बेटी सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story