×

Chandauli News: चंदौली के शराब दुकान के आवंटन का मुद्दा संसद में गूंजा, जानिए सपा सांसद भाजपा पर लगा रहे है आरोप

Chandauli News: चंदौली के समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी दलित बस्तियों में शराब की दुकान आवंटन करके उनको नशेड़ी बनाने का कार्य कर रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 3 April 2025 5:37 PM IST (Updated on: 3 April 2025 6:31 PM IST)
Samajwadi Party MP Birendra Singh raises issue of allocation of liquor shops in Parliament
X

चंदौली के समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह ने शराब दुकान के आवंटन का मुद्दा संसद में उठाया (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह लोकसभा में जनपद में शराब की दुकानों के विरोध को लेकर आज भाजपा सरकार पर ऐसा आरोप लगाया कि हर जगह उसकी गूंज सुनाई देने लगी है। सपा सांसद में भाजपा पर दलित बस्तियों में जान बूझकर शराब दुकान आवंटन कराकर शराब के बल पर वोट लेकर जीतने का आरोप लगाया है। जनपद के मुगलसराय कोतवाली के काली मुहाल में महिलाओं एवं छात्रों द्वारा लगातार चार दिनों से नई शराब की दुकान को हटाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है।

दलित बस्तियों में शराब की दुकान लोगों को बना रही नशेड़ी - वीरेंद्र सिंह

आपको बता दे की चंदौली में नई शराब दुकानों के आवंटन को लेकर लगातार लोगों का विरोध का सिलसिला जारी है जिसको देखते हुए चंदौली के समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी दलित बस्तियों में शराब की दुकान आवंटन करके उनको नशेड़ी बनाने का कार्य कर रही है, ताकि चुनाव के दौरान शराब पिलाकर उनका वोट ले सके।

शराब की दुकान को लेकर महिलाओं एवं छात्रों का विरोध प्रदर्शन

चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह लोकसभा में बोलते हुए आरोप लगाते हुए यह भी कह दिया कि भाजपा पिछड़े तथा दलितों के आरक्षण पर कब्जा की हुई है वैसे ही दलित बस्तियों में शराब की दुकान आवंटन करके उनको नशे का आदति बना रही है और चुनाव में वोट लेने के लिए इस तरह का कुचक्र रच रही है। उन्होंने मांग किया कि विशेष कर अनुसूचित जाति के बस्तियों से शराब की दुकानों को हटाया जाए, मुगलसराय के काली महल में भी रावत बस्ती के समीप नई शराब की दुकान आवंटन होने के बाद लगातार महिलाओं एवं छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

यही नहीं पिछले महीने सदर कोतवाली के नसीरपुर गांव में भी महिलाओं ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकान को बंद कराने का कार्य किया था। जनपद के अन्य जगहों में भी महिलाओं द्वारा शराब की दुकान को बीच बस्ती में खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story