×

Chandauli News: सपा आक्रांताओं के साथ रहती है खड़ी, कैबिनेट मंत्री ने अपने सहयोगी मंत्री को भी दी नसीहत

Chandauli News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सकलडीहा के निवासी अनिल राजभर ने पटवा सनातन सम्मेलन में भाग लिया।

Ashvini Mishra
Published on: 23 March 2025 5:16 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: जनपद के सकलडीहा स्थित निजी लान में आयोजित पटवा सनातन सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सकलडीहा के निवासी अनिल राजभर ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार आक्रांताओं के साथ खड़ी रही है इसका प्रमाण है कि महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद के मजार को सजाकर वहां मेला लगाया जाता था, जिसे मुख्यमंत्री ने रुकवाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी हमेशा आक्रांताओं के साथ खड़ी रही है और उन्हीं की वकालत करती है।

यही नहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने अपने सहयोगी मंत्री निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को भी नसीहत देते हुए कहा कि अपनी जाति सहित सहयोगियों के अनुसूचित जाति में आरक्षण के मुद्दे को उचित प्लेटफार्म पर रखें ताकि उनकी बात को आगे बढ़ाया जा सके और उस पर कार्य किया जा सके।

अनिल राजभर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बैंकों से फ्रॉड होने और बेरोजगारी के मुद्दे के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार,घोटाले और बेरोजगारी की बात करती है तो ठीक नहीं लगता उनके इस सवाल को सुनकर जनता उन पर हंसेगी।

जनपद के सकलडीहा स्थित एक निजी लान में आयोजित पटवा सनातन सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिरकत करते हुए पटवा समाज स आगे आने के लिए अपील की और कहा कि मुख्यमंत्री से हम आग्रह करेंगे कि पटवा समाज को आगे लाने के लिए उनकी सहभागिता तय की जाए।

पटवा सनातन सम्मेलन का आयोजन अरविंद पटवा की मेजबानी में भव्य तरीके से किया, गया कई प्रांत के पटवा समाज के लोगों ने शिरकत करते हुए अपने लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। पटवा सनातन सम्मेलन में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल, सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story