×

Chandauli News: स्कूल की बस सड़क के किनारे फिर पलटी, घायल हुई छात्राएं

Chandauli News: छात्रों को लेकर बस बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डुमरी पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली से उनके घर छोड़ने जा रही थी कि गंगहरा गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई, इसमें चार छात्राएं घायल हो गई।

Ashvini Mishra
Published on: 2 Aug 2024 8:26 PM IST
School bus overturned again on the side of the road, students injured
X

स्कूल की बस सड़क के किनारे फिर पलटी, घायल हुई छात्राएं: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जनपद में स्कूली छात्रों पर इन दिनों ग्रह दशा आई हुई है जिसका नतीजा है कि लगातार स्कूल की गाड़ियां सड़क किनारे पलटती जा रही हैं और उसका खामियाजा छात्र एवं छात्राओं को भुगतान पड़ रहा है। शुक्रवार को भी छात्रों को लेकर बस बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डुमरी पड़ाव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली से उनके घर छोड़ने जा रही थी कि गंगहरा गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई, इसमें चार छात्राएं घायल हो गई प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों द्वारा घर ले जाया गया ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डुमरी की बस स्कूल छूटने के बाद बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी इस दौरान बस संख्या यूपी 65 सी टी 9857 गांगेहरा गांव के पास सकरा रास्ता होने व मोटरसाइकिल को बचाने में पलटकर गड्ढे में चली गई। जिसमें चार बच्चियों बैठी हुई थी आकांक्षा पुत्री राजनाथ यादव उम्र लगभग 16 वर्ष जो दसवीं की छात्रा है तथा रितु पुत्री राजनाथ यादव निवासी गैंगेगहरा उम्र लगभग 17 वर्ष जो ११ की छात्रा है जिज्ञासा पुत्री संतोष यादव निवासी नकटी रघुनाथपुर थाना बबुरी उम्र लगभग 16 वर्ष जो दसवीं की छात्रा है तथा वंदना पुत्री राम आसरे उम्र लगभग 16 वर्ष जो 10वीं की छात्रा है इनको हलकी-फुलकी चोटे आई है, सारी बच्चिया खतरे से बाहर है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है।

थाना अध्यक्ष बच्चियों का हाल चाल लेने पहुंचे

तत्काल सूचना के बाद अलीनगर थाना अध्यक्ष शेषधर पांडे मौके पर पहुंचकर बच्चियों का कुशल छेम पूछते हुए बस को गढ्ढे से निकल वाये। बस को निकलवा कर चालक और बस दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है, हालांकि सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और परिजन भी पहुंच गए ।सबसे बड़ी बात रही की कोई भी छात्राये गंभीर रूप से घायल नहीं है, सबको मामूली चोटे आई हैं ।

इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष शेषधर पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के गंगेहरा गांव के समीप रास्ता सकरा होने के कारण मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में स्कूल की बस पलट गई ,इसमें चार छात्राएं बैठी हुई थी उनको मामूली चोट लगी है सब सुरक्षित है। उनको घर छोड़ दिया गया है। बस को गढ्ढे से निकलवा कर चालक को कब्जे में लेकर पूछताछ एवं जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story