TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: अवैध खनन करने वालों पर एसडीएम का बरपा कहर, आधी रात को हुई कार्रवाई

Chandauli News: उप जिला अधिकारी के कड़ी निर्देश के बावजूद भी अवैध खनन करने वाले खनन की कार्यवाही में जुटे थे। तभी आधी रात को उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में बलुआ थाना पुलिस व खनन अधिकारियों की टीम ने छापेमारी किया।

Ashvini Mishra
Published on: 15 Nov 2024 11:58 AM IST
Chandauli News: अवैध खनन करने वालों पर एसडीएम का बरपा कहर, आधी रात को हुई कार्रवाई
X

अवैध खनन करने वालों पर एसडीएम का बरपा कहर  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा जोरों पर चल रहा था जिसका खबर न्यूज़ ट्रैक में प्रमुखता से लगाई गई थी। जिसका असर रहा की उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा पूरी रात-रात जा कर अवैध खनन करने वालों पर कहर ढाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। बीती रात भी आधी रात को महुआरी गांव के समीप पोकलैंड द्वारा अवैध खनन कर सड़क में मिट्टी जा रही थी। जिस पर छापेमारी करते हुए तीन डंपर वह एक पोकलैंड को चीज कर दिया है। उप जिलाधिकारी के इस कार्यवाही के बाद अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र अवैध खनन के मामले में लेकर चर्चित था,जिसको लेकर उप जिला अधिकारी लगातार छापेमारी की कार्यवाही कर रहे थे। लेकिन अवैध खनन करने वाले पहले ही फरार हो जा रहे थे। उप जिला अधिकारी के निर्देश के बावजूद भी अवैध खनन करने वाले खनन की कार्यवाही में जुटे थे। तभी आधी रात को उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में बलुआ थाना पुलिस व खनन अधिकारियों की टीम ने छापेमारी किया,जिसमें तीन डंपर और एक पोकलैंड मौके पर बरामद हो गया। सभी को बलुआ थाना को सुपुर्द कर दिया गया हैऔर नियमानुसार सीज करने के साथ ही अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

एक पोकलैंड और तीन डंपरों को सीज किया

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि मेरे द्वारा स्थानी थाना अध्यक्षों तथा लेखपालों को लिखित एवं मौखिक दोनों आदेश दिया गया था कि अवैध खनन करने वालों को रोकना है। लेकिन उसके बाद भी अवैध खनन करने वाले आधी रात को खुदाई कर रहे थे। लगातार मेरे द्वारा गठित टीम छापेमारी करने का कार्य कर रही थी । जो लोग मिल रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही थी। उसी क्रम में बीती रात फुलवरिया गांव के समीप से अवैध खुदाई में लगे हुए एक पोकलैंड और तीन डंपरों को सीज कर दिया गया है। अवैध खनन करने वालों का नाम चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। जो लोग बिना अनुमति के अवैध खनन करने करते हुए पाए जाएंगे उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story