Chandauli News: SDM के कार्यवाही से मचा हड़कंप,अवैध खनन में लगी JCB व कई ट्रैक्टर हुए सीज

Chandauli News: उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा सकलडीहा तहसील में भी रहते हुए कई अवैध खनन करने वालों पर करवाई किया था जिससे वहां अवैध खनन का धंधा बंद हो गया था।

Ashvini Mishra
Published on: 9 April 2025 2:07 PM IST
Chandauli News
X

SDM के कार्यवाही से मचा हड़कंप,अवैध खनन में लगी जेसीबी व कई ट्रैक्टर हुए सीज (social media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल नगर(मुगलसराय) के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने द्वारा चार्ज लेने के बाद बीती रात अलीनगर थाना क्षेत्र के भरक्षा गांव में अवैध मिट्टी की खुदाई में लगे एक जेसीबी तथा 10 ट्रैक्टरों को पकड़ कर तत्काल सीज करने की कार्यवाही से अवैध खुदाई करने वालों में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल नगर(मुगलसराय)तहसील के नवागत उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा बीती रात भरूक्षा गांव में अवैध मिट्टी की खुदाई कर रहे एक जेसीबी तथा 10 ट्रैक्टरों को मौके पर जाकर पकड़ा। एसडीएम के मौके पर जाकर जेसीबी तथा ट्रैक्टर के पकड़ने से अवैध मिट्टी खुदाई करने वालों में हडकंप मच गया ।तत्काल सूचना के बाद अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा तथा जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार भी मौके पर पहुंच गए।एक जेसीबी तथा सभी 10 ट्रैक्टरों को सीज करते हुए मंडी समिति में खड़ा कर दिया गया है।

अवैध खुदाई करने वालों में भी हड़कंप मच गया

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा सकलडीहा तहसील में भी रहते हुए कई अवैध खनन करने वालों पर करवाई किया था जिससे वहां अवैध खनन का धंधा बंद हो गया था। अब मुगलसराय तहसील में पहुंचने के बाद अवैध खुदाई करने वालों में भी हड़कंप मच गया है। मुगलसराय शहरी क्षेत्र है और यहां अवैध मिट्टी खनन करके मनमाने दाम पर बिक्री की जाती है जिससे अवैध कारोबार करने वालों का बोलबाला है। चोरी छुपे अवैध मिट्टी खुदाई करने का कार्य जोरो पर किया जा रहा था उप जिलाधिकारी ने उन पर अंकुश लगाने के लिए कार्य भार ग्रहण करने के बाद ही रात में रेड मारने का कार्य प्रारंभ कर दिया है और जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से अवैध कार्यकारियों में हड़कंप मचा है।

उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी

इस संबंध में उप जिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने बताया की किसी भी हाल में अवैध खनन का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा,जो भी लोग अवैध खनन में पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। अलीनगर थाना क्षेत्र के भरक्षा गांव में भी रात्रि में अवैध मिट्टी की खुदाई की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर जाकर करवाई किया गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story