TRENDING TAGS :
chandauli News: एसडीएम व खनन अधिकारी के छापेमारी से मचा हड़कंप,जेसीबी को किया जप्त
chandauli News: एसडीएम तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लिप्त जेसीबी को मौके से जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
Chandauli News: चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिलने पर एसडीएम अनुपम मिश्र लगातार कार्यवाही कर रहे हैं, जिससे अवैध खनन करने वालों में हर काम मचा हुआ है। पीडीडीयू नगर के एसडीएम तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लिप्त जेसीबी को मौके से जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा तथा खनन अधिकारी गुलशन कुमार द्वारा रात्रि में छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही करने का कार्य किया गया है। जिससे अवैध जनन करने वाले भू माफियाओ में हड़कंप मची हुई है। एसडीम अनुपम मिश्रा तथा खनन अधिकारी गुलशन कुमार की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात्रि खनन स्थान पर छापेमारी की गई लेकिन अवैध खनन कर रहे माफिया अंधेर के का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए तथा छापेमारी के दौरान एक जेसीबी बरामद की गई है जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। 2 दिन पहले भी उप जिलाधिकारी ने रात्रि में खनन करने वाले भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही किया था, जिसमें एक जेसीबी तथा 10 ट्रैक्टर कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की गई थी।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि खनन में प्रयुक्त होने वाली जेसीबी के नंबर के आधार पर जेसीबी मालिक को चिन्हित कर उनके खिलाफ अवैध खनन की कार्यवाही की जाएगी।क्षेत्र में इस प्रकार के हो रहे खनन पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।