×

Chandauli News: तेलंगाना के सुरंग में फंसे जूनियर इंजीनियर के घर पहुंचे एसडीएम ,परिजनों को मदद का दिलाया भरोसा

Chandauli News: जनपद के सकलडीहा तहसील के माटी गांव के निवासी श्रीनिवास एक निजी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे जिनकी पोस्टिंग तेलंगाना में थी

Ashvini Mishra
Published on: 28 Feb 2025 6:15 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: जनपद के सकलडीहा तहसील के माटी गांव के निवासी श्रीनिवास एक निजी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे जिनकी पोस्टिंग तेलंगाना में थी और कार्य के दौरान लगभग 300 मीटर सुरंग धस गई जिसमें जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास के साथ आठ लोग उसमें फंस गए। बीते शनिवार से ही सभी लोगों को निकालने के लिए वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा जोर-शोर पर कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। चंदौली जिला प्रशासन भी लगातार तेलंगाना प्रशासन से संपर्क करके परिजनों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा उनके घर माटी गांव पहुंचे थे।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के माटी गांव के निवासी रामकृत के पुत्र श्रीनिवास निजी कंपनी में नौकरी थे जिनकी पोस्टिंग तेलंगाना में है,कार्य के दौरान बीते शनिवार को दिन में लगभग 3:00 बजे वह अपने सहयोगियों के साथ सुरंग के अंदर मौजूद थे तभी लगभग 300 मीटर सुरंग धस गईजिससे उसमें जूनियर इंजीनियर के साथ आठ लोग फंस गए।घटना की जानकारी परिजनों को वहां के स्टाफ के माध्यम से हुई तब से परिजन पूरी तरह से परेशान है।चंदौली जिला प्रशासन भी तेलंगाना के प्रशासन से लगातार संपर्क में है जिसकी जानकारी देने के लिए सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा परिजनों से मिलने के लिए उनके घर माटी गांव गए थे।

माटी गांव के रामकृत के तीन पुत्र थे जिसमें श्रीनिवास और उनके दो भाई संजय एवं उपेंद्र है।सभी भाई एक साथ रहते हैं। घटना के बाद सभी लोग सदमे में हैं। घटना की जानकारी के बाद श्रीनिवास की पत्नी ललिता देवी,पुत्री स्नेहा एवं लालिमा तथा पुत्र आदित्य सदमे में है।

उप जिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि माटी गांव के निवासी श्रीनिवास के सुरंग में फंसने के बाद जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन लगातार तेलंगाना के प्रशासन से संपर्क में है। वहां बचाव कार्य अभी भी जारी है परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी दी गई एवं उनको इस सदमें की हालत में ढाढस बढ़ाया गया तथा जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए हर तरह से तैयार है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story