×

Chandauli News: सात दिनों से आंदोलनरत महिलाओं का प्रदर्शन हुआ समाप्त ,जानिए भाजपा विधायक ने क्या दिया आश्वासन

Chandauli News: डीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र अंतर्गत रावतपुर बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा नई सूची के आधार पर आवंटित शराब की दुकान खोली जा रही थी। जिसके विरोध में महिलाएं और बच्चे मुखर हो उठे।

Ashvini Mishra
Published on: 5 April 2025 9:59 PM IST
Seven days of womens demonstration against liquor shops end
X

शराब की दुकान को लेकर सात दिनों से आंदोलनरत महिलाओं का प्रदर्शन हुआ समाप्त (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जिले के डीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र के रावत बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा नई शराब की दुकान का लाइसेंस देने के बाद,लगातार सात दिनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन आज भाजपा विधायक रमेश जायसवाल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

आपको बता दें कि इस कड़कड़ाती धूप और नवरात्रि पर्व के दौरान भी महिलाएं और बच्चे मदिरा की दुकान का विरोध प्रदर्शन सात दिनों से लगातार कर रहे थे। प्रशासन से लेकर कई गणमान्य प्रतिनिधियों के समझाने - बुझाने के बाद भी आंदोलनरत महिलाओं का आक्रोश नहीं थमा और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहा। सातवें दिन डीडीयू नगर(मुगलसराय) के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और आंदोलनरत महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों को समझाया - बुझाया, साथ ही आश्वस्त किया कि यहां मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी,तब जाकर आंदोलन थमा।

विदित हो कि डीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र अंतर्गत रावतपुर बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा नई सूची के आधार पर आवंटित शराब की दुकान खोली जा रही थी। जिसके विरोध में महिलाएं और बच्चे मुखर हो उठे। इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन से लेकर गणमान्य लोगों द्वारा आंदोलनरत महिलाओं और बच्चों को समझाने - बुझाने का प्रयास लगातार विफल रहा। आंदोलनरत महिलाओं का बस एक ही सवाल था कि अगर यहां मदिरा की दुकान बंद होती है तभी आंदोलन समाप्त होगा, लेकिन किसी की पहल रंग नहीं लाई और आंदोलनरत महिलाओं के तीखे शब्द रूपी बाण के आगे धराशाही हो उठे।

मामले को तूल पकड़ते देख शनिवार को सात दिनों से आंदोलनरत महिलाओं के बीच डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल पहुंचे। अपने जनप्रतिनिधि को देख आंदोलनरत लोग आह्लादित हो उठे। विधायक रमेश जायसवाल ने आंदोलनरत लोगों को अपना परिवार बताते हुए सबको समझा - बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त कराया कि आपकी मांगे पूरी हो गई हैं और रावत बस्ती में मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी। विधायक के इतना कहते ही जश्न का माहौल कायम हो गया। लोगों ने विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए और एक दूसरे का मुंह मीठा कर विधायक को धन्यवाद दिया।

इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा आवंटित शराब की दुकान रावत बस्ती में खोली जानी थी। सरकार ने राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी को लेकर इस क्षेत्र में दुकान खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन स्थानीय लोगों के जबरदत विरोध के कारण जिला प्रशासन ने इस मदिरा की दुकान का स्थान परिवर्तन कर दिया है। मोदी और योगी सरकार में जनता सर्वप्रथम है, जनहित और जनसमर्थन की मांग ही सर्वोपरि है। मेरे परिवार की महिलाएं और बच्चे सात दिनों से आंदोलनरत थीं। इनकी मांग जायज थी, लिहाजा सरकार तक इनकी आवाज पहुंची और समस्या का समाधान हुआ। मैने आंदोलनरत हुजूम और महिलाओं को विदा करते हुए उन्हें नवरात्रि मनाने के लिए घर भेज दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story