×

Chandauli News: दामाद ने सास-ससुर पर कुल्हाड़ी से किया हमला, दंपत्ति ट्रामा सेंटर में गिन रहे अंतिम सांस

Chandauli News: कुल्हाड़ी से दामाद ने इस कदर हमला किया कि दोनों को मरणासन्न करके गाली देते हुए मौके से फरार हो गया।चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग जब तक घटना स्थल पर पहुंचे तब तक हमलावर दामाद मौके से फरार हो गया।

Ashvini Mishra
Published on: 27 Dec 2024 1:28 PM IST
Chandauli News ( Photo- Newstrack )
X

Chandauli News ( Photo- Newstrack )

Chandauli News: चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिशर पूरा गांव में बीती रात दामाद ने मामूली बात पर सास ससुर पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया, घटना के बाद दामाद मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

आपको बताने की चंदौली जनपद के सदर थाना क्षेत्र के मिशर पूरा गांव में बीती आधी रात के बाद दामाद ने ससुर सुभाष गोंड 52 वर्ष तथा सास सितारा देवी 49 वर्ष पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया।कुल्हाड़ी से दामाद ने इस कदर हमला किया कि दोनों को मरणासन्न करके गाली देते हुए मौके से फरार हो गया।चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग जब तक घटना स्थल पर पहुंचे तब तक हमलावर दामाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया और दोनों घायलों को गाड़ी लाद कर जिला अस्पताल में ले गए, जहां ससुर सुभाष गौड़ को सर में गंभीर चोटे लगी है वहीं सास सितारा देवी को कुल्हाड़ी से कुल शरीर पर 11 प्रहार किए गए हैं। जिससे पेट सहित कई अंग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से दोनों पति पत्नी को गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी में रात को ही भेज दिया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि पहले सास सितारा देवी को दामाद किसी बात को लेकर गाली दे रहा था इस दौरान सास ने उसको एक थप्पड़ गाल पर जड़ दिया,जिससे वह आग बबूला हो गया। जब ससुर सुभाष गौड़ घर पहुंचे तो उसकी सास ने पति से बताया की दामाद इस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया है।कुछ देर बाद हमलावर दामाद कुल्हाड़ी लेकर घर में पहुंचता है और सो रहे सास ससुर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर देता है हमले के बाद पति-पत्नी दोनों चीखने चिल्लाने लगे।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक हमलावर दामाद मौके से भाग चुका था।

इस संबंध में चंदौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हमलावर दामाद के खिलाफत कार्यवाही की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story